राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बकाया वेतन नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन , नगर निगम के बाहर दिया धरना - demonstration of workers - DEMONSTRATION OF WORKERS

अलवर नगर निगम कार्यालय के मुख्य गेट पर सफाई कर्मियों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. सफाई कर्मियों ने वेतन नहीं मिलने पर रात की सफाई का काम रोक दिया.

सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन (फोटो ईटीवी भारत अलवर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 10:52 AM IST

अलवर.सफाई कर्मियों ने वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण शनिवार की रात को अचानक कार्य बंद कर दिया और नगर निगम के बाहर धरने पर बैठ गए. सफाई कर्मी जीतू कुमार का कहना है कि उनके ठेकेदार ने वेतन का अब तक भुगतान नहीं किया है. जबकि सफाई कर्मियों को हर माह की सात तारीख को वेतन देने का प्रावधान है. समय पर वेतन नहीं मिलने से सफाई कर्मियों के समक्ष परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है. सफाई कर्मियों का एक महीने का वेतन बकाया है. ठेकेदार अभी 15 मई को वेतन देने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक ठेकेदार वेतन का भुगतान नहीं करेंगे तब तक कोई भी सफाई कर्मी कार्य पर नहीं जाएंगे.

सफाई कर्मियों का कहना था कि वे रात भर अलवर के बाजारों की सफाई करते हैं. इस कारण ही शहर स्वच्छ रहता है. यदि वेतन नहीं मिला तो शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो जाएगी और शहर गंदगी से अट जाएगा. इसके लिए सफाई कर्मी जिम्मेदार नहीं होंगे, बल्कि सफाई ठेकेदार एवं नगर निगम की जिम्मेदारी होगी. सफाई कर्मी राजेश ने बताया कि वेतन के लिए ठेकेदार आज कल देने की बात कह रहे हैं, जबकि वेतन का भुगतान नहीं कर रहे. जमादारों का कहना है कि सोमवार को उनके वेतन का भुगतान होगा, लेकिन सफाई कर्मियों का कहना है कि जब उनके वेतन का भुगतान होगा, तभी कर्मचारी काम पर लौटेंगे.

पढ़ें: 24 हजार से ज्यादा पदों के लिए सफाईकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, लॉटरी के बाद 3 माह चलेगा प्रैक्टिकल

जमादारों पर लगाया दुवर्यवहार का आरोप :सफाई कर्मियों ने जमादारों पर दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया, उनका कहना था कि सफाई कर्मियों के परिवारों में छोटे-छोटे बच्चे हैं. बिना वेतन के परिवार में बच्चों का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है. जब जमादारों से वेतन की बात करते हैं तो घर जाने की बात कहते हैं, उन्होंने कहा कि वेतन उनकी मेहनत का पैसा है. जो उन्हें समय पर मिलना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details