रुद्रप्रयाग/विकासनगर:अगस्त्यमुनि विकासखंड के सीमावर्ती गांव पौला नागजगई में मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. अज्ञात चोरों ने मंदिर में सेंधमारी कर 400 से ज्यादा घंटियां चुरा ली. इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, विकासनगर में दो चोर गिरफ्तार हुए हैं. जिसमें एक आरोपी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है तो दूसरा खुखरी के साथ गिरफ्तार हुआ है.
रुद्रप्रयाग के पौला नागजगई में मंदिर में चोरी:अगस्त्यमुनि के नागजगई क्षेत्र के पौला गांव स्थित नाग बिच्छू मंदिर में चोरी की घटना हुई है. चोरी का पता तब चला जब सुबह के समय ग्रामीण मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे तो मंदिर परिसर में लगी 400 से ज्यादा घंटियां गायब मिली. जिसे देख ग्रामीण हैरान हो गए. अब ग्रामीणों ने चोरी की सूचना थाना गुप्तकाशी पुलिस को दे दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की बयान दर्ज कर तफ्तीश की कार्रवाई में जुट गई है.
वहीं, क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों फेरी वालों की आवाजाही काफी बढ़ी हुई है. इस घटना में बाहरी फेरी वालों के शामिल होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. वहीं, एक महीने पहले भी तालजामण गांव के भैरव मंदिर से भी बड़ी संख्या में घंटियां चोरी हुई थी. इसका खुलासा भी अभी तक नहीं हुआ है. मंदिरों में हो रही ये चोरियां आस्था के साथ पहाड़ की शांत वादियों में अपराध की दस्तक है, जिसे संजीदगी से लिए जाने की जरूरत है.
विकासनगर में चोर गिरफ्तार:पछवादून क्षेत्र में चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को भी पकड़ रही है. इसी कड़ी में विकासनगर पुलिस ने एक चोर को दबोचा है. जिसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है. इसके अलावा चोरी की योजना बनाते एक आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा है.