राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्या कोरोना वायरस जितना खतरनाक है HMPV ? मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने कही बड़ी बात - HMPV IN INDIA

HMPV को लेकर भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा- केवल पब्लिक प्लेस में ही मास्क लगाकर जाएं लोग.

HMPV in India
भारत में एचएमपीवी (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2025, 3:53 PM IST

Updated : Jan 8, 2025, 4:11 PM IST

भीलवाड़ा:ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी एचएमपीवी को लेकर भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल वर्षा अशोक कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह वायरस वर्ष 2001 से चला आ रहा है, लेकिन कोरोना जितना खतरनाक नहीं है. बावजूद इसके, हमें पब्लिक प्लेस में मास्क लगाकर ही जाना चाहिए. इस वायरस की कोई वैक्सीन नहीं है, सिर्फ जनरल एंटीवायरस ट्रीटमेंट है.

गौरतलब है कि चीन में फैले एचएमपीवी वायरस के कुछ मरीज भारत में भी सामने आए हैं. जिसके बाद देशवासियों को 'ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस' को लेकर डर सताने लगा है. भीलवाड़ा की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने बताया कि इस वायरस का प्रभाव 5 साल से छोटे और 65 साल से बड़े बुजुर्गों में देखने को मिल सकता है. इस वायरस से संक्रमित भीलवाड़ा में कोई मरीज अब तक नहीं मिला है, लेकिन जांच के लिए हमने तमाम लैब टेक्नीशियन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

प्रिंसिपल वर्षा अशोक कुमार सिंह ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Bhilwara)

विश्वव्यापी कोरोना जैसी महामारी जैसे ही चीन में एचएमपीवी का संक्रमण फैल चुका है, जिससे विश्वभर में अब वायरस फैलने का अंदेशा है. ऐसे में भारत सरकार ने देशभर में इस वायरस के संक्रमण का प्रभाव नहीं रहे, इसके लिए निर्देश दे रखे हैं. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने भी चिकित्सा अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. प्रिंसिपल वर्षा अशोक कुमार सिंह ने कहा कि एचएमपीवी सिंगल स्टैंडर्ड आरएनए वायरस है. इस वायरस की एक ह्यूमन और एक बर्ड दो कैटेगरी है. ह्यूमन वाला मनुष्य में होता है और बर्ड वाला पक्षियों में होता है. यह वायरस ड्रॉपलेट इनफेक्शन से होता है जो नोजल रूट के जरिए फेफड़ों तक जा सकता है. यह माइल्ड वायरस है.

इस वायरस से कफ, कोल्ड, सर्दी, खांसी, बुखार व बदन दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. यह बड़े लोगों में कम मात्रा में होता है, क्योंकि इसके प्रति हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. इस वायरस के 5 साल तक के बच्चे जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, उन बच्चों में फैलने की संभावना ज्यादा है. वैसे ही 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ष के लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. ऐसे लोगों में इस वायरस के फैलने की संभावना ज्यादा है. वहीं, जो युवा हाइपरटेंशन व डायबिटीज के मरीज हैं, उनमें वायरस का संक्रमण फैल सकता है.

पढ़ें :बढ़ रहे एचएमपीवी के मामले, राजस्थान में अलर्ट जारी, डॉक्टर बोले- इलाज के लिए कोई दवा नहीं - HMPV

वर्ष 2001 से चल रहा यह वाइरस :प्रिंसिपल वर्षा ने एचएमपीवी को लेकर कहा कि यह वायरस वर्ष 2001 से चल रहा है, यह नया वायरस नहीं है, लेकिन अभी चीन में ज्यादा संक्रमण दिखा रहा है, क्योंकि चीन में तापमान माइनस में है. माइनस टेंपरेचर में इस वाइरस को ग्रो करने के लिए अच्छा एनवायरनमेंट मिलता है.

कोरोना से ज्यादा खतरनाक नहीं है यह वायरस :चीन में फैल रहे एचएमपीवी वायरस को लेकर प्रिंसिपल ने कहा कि यह वायरस कोरोना से ज्यादा खतरनाक नहीं है. कोरोना में फेफड़े पूरी तरह से डैमेज हो जाते थे, जबकि इस वायरस से फेफड़े डैमेज नहीं होते. इसकी कोई वैक्सीन नहीं आई है, ट्रीटमेंट सिंप्टोमेटिक है. मरीज में सर्दी है तो सर्दी की दवाई पेरासिटामोल सहित अन्य दवाइयां दी जाती हैं. इसके लिए खासकर कोई एंटीवायरस ट्रीटमेंट नहीं है. जो जनरल एंटीवायरस ट्रीटमेंट है, वही दिया जा रहा है. इससे कोरोना जितना डरने की जरूरत नहीं है, सिर्फ छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना है.

पढ़ें :डूंगरपुर के 2 महीने के बच्चे में चीनी वायरस का संक्रमण, अहमदाबाद के अस्पताल में हुई पुष्टि - CHINA HMPV VIRUS

उन्होंने हा कि इस वायरस का संक्रमण अभी तक भीलवाड़ा में नहीं देखने को मिला है, लेकिन हमने तमाम चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को अलर्ट कर रखा है. वहीं, टेक्नीशियन को अलर्ट करने के साथ ही लैब तैयार की है. इस वायरस को लेकर जब सैंपलिंग की शुरुआत होगी, तो हम यहां से सैंपल तैयार करके जयपुर भेजेंगे. अभी तक ना तो जांच हुई है और ना कोई मरीज सामने आया है. ऐसे में आम जनता से यही अपील करना चाहती हूं कि इस वायरस से बहुत ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारतीय लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता अन्य देशों के नागरिकों की तुलना में मजबूत है. हमारे लिए यह वायरस इतना खतरनाक नहीं है, फिर भी पब्लिक प्लेस में मास्क का जरूर उपयोग करना चाहिए.

Last Updated : Jan 8, 2025, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details