दुर्ग : दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम पुंड़ा में पुलिस ने 500 पेटी अवैध शराब जब्त की. जो मध्यप्रदेश में बनाई गई थी. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया.जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक निकाय और पंचायत चुनाव में खपाने के लिए शराब लाई गई थी.
कहां से जब्त की गई शराब :पुलिस की माने तो फुंडा गांव के वर्मा फॉर्म हाउस में देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि चुनाव में खपाने के लिए बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को एक्टिव किया गया. इसके बाद अवैध शराब परिवहन करने वाली गाड़ी का पीछा करते हुए पुलिस पाटन के फुंडा गांव के वर्मा फॉर्म हाउस पहुंची. जहां अवैध शराब को ठिकाने लगाते पुलिस ने 7 लोगों को धर दबोचा. यह फॉर्म हाउस भीखम वर्मा और कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा का बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके से 7 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वही इस मामले में फरार कांग्रेस नेता की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पूछताछ में जानकारी मिली है कि इनके द्वारा अवैध शराब को कुम्हारी के तरफ से पाटन लेकर गए थे.
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब को एक जगह पर डंप किया जा रहा है. मध्य प्रदेश से एक ट्रक भरकर शराब को लेकर के आया जा रहा है इसके लिए एक अलग-अलग टीम बनाकर के बनाई गई थी और पीछा करते हुए पाटन थाना के फुंडा क्षेत्र में ट्रक को पकड़ा गया.जिसमें से 400 से 500 पेटी देसी गोवा शराब को जब्त किया गया है, शराब की कीमत लाखों में है. फॉर्म हाउस भीखम वर्मा और कांग्रेस नेता महेन्द्र वर्मा का है.इसके अलावा सात लोगों को हिरासत में लिया गया. वहीं फरार भीखम वर्मा और कांग्रेस नेता महेंद्र वर्मा की पुलिस तलाश कर रही है. सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है- अभिषेक झा, एएसपी दुर्ग ग्रामीण
बीजेपी सांसद ने भूपेश बघेल पर बोला हमला :वहीं शराब जब्त होने के बाद सांसद विजय बघेल ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. विजय बघेल के मुताबिक कांग्रेस सरकार में जो शराब घोटाला हुआ है,उसका असर आज भी दिख रहा है.
भूपेश बघेल की विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के फार्म हाउस में 500 पेटी अवैध शराब बरामद हुआ है.ये साफ-साफ जाहिर होता है कि शराब घोटाले में कांग्रेस के लोगों द्वारा शराब छिपाकर रखा हुआ है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में शराब लाई गई थी लेकिन अब तक इसे छुपाकर रखा गया था क्योंकि पंचायत चुनाव में इसे खपाया जाए.इतनी बड़ी मात्रा में शराब पाटन में और भी जगह हो सकता है. इस पर पुलिस प्रशासन को कई से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और भी छानबीन करने की आवश्यकता है-विजय बघेल,बीजेपी सांसद