कवर्धा/ रायपुर: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त वापसी की है. आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं की हार हुई है. आप को करारी हार का सामना करना पड़ाय दिल्ली में बीजेपी की जीत पर छत्तीसगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं का जश्न जारी है. दिल्ली चुनाव में मिली शानदार सफलता से छत्तीसगढ़ बीजेपी नेताओं के चेहर खिल गए हैं. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिल्ली में जीत पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि घपलेबाजों को जनता ने जवाब दिया है.
'शराब घोटालेबाजों को जनता ने हराया": कवर्धा में निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की सरकार को जनता ने बहार भेजा. उसी तरह दिल्ली की जनता ने आपदा की सरकार को बाहर कर दिया है. विकास की सरकार बनाने जा रही है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में कमल खिलने जा रहा है. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा स्पष्ट रुप से जीत कर सामने आएगी.
दिल्ली में जीत, छत्तीसगढ़ में जश्न: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से बीजेपी की जीत पर छत्तीसगढ़ बीजेपी में जश्न का माहौल है. बीजेपी ने 48 सीटों पर कब्जा जमाया है. आम आदमी पार्टी को महज 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. कांग्रेस तो बिल्कुल साफ हो गई है. बीजेपी की इस शानदार जीत पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थिति बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. ढोल नगाड़ों के साथ बीजेपी कार्यकर्ता झूमते नजर आए. बीजेपी कार्यकर्ता इसे पीएम मोदी की गारंटी और नीतियों का परिणाम बता रही है.
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलना यह मोदी जी की गारंटी का असर है. आप पार्टी के अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार के विरोध में जनता ने अपनी मुहर लगाई है.दिल्ली की समस्त जनता का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपना खाता भी नहीं खोला है. आने वाले समय में पूरे देश में कांग्रेस का खाता बंद होता हुआ नजर आ रहा है. छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत होगी- अमित, पूर्व मंत्री, भारतीय जनता युवा मोर्चा
आप पार्टी के केजरीवाल और उनकी जो नीतियां थी, उनके जो गलत निर्णय थे. इस वजह से दिल्ली की जनता ने उन्हें नापसंद किया. नरेंद्र मोदी की नीतियों को जनता ने पसंद कर अपनी मुहर लगाई है.- राजेंद्र डड़सेना,सदस्य, बीजेपी लीगल सेल
बीजेपी नेताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर जश्न मनाया. इसके साथ ही बीजेपी नेताओं ने छत्तीसगढ़ के निकाय चुनाव में जीत का दावा किया है. अब देखना होगा कि निकाय चुनाव में जनता किसके वादों पर मुहर लगाती है.