ETV Bharat / state

दो साल पहले हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, ऐसे पकड़ में आया कातिल - KABIRDHAM CRIME NEWS

कबीरधाम पुलिस ने दो साल पुराने हत्याकांड का पर्दाफाश किया है.

mystery of blind murder solved
दो साल पहले हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी (ETV BHARAT CHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 8, 2025, 7:18 PM IST

कबीरधाम : कबीरधाम की तरेगांव पुलिस ने दो साल पुराने हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है.हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के मुताबिक उसका मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध था.जिसकी वजह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी. हत्या और इसके पीछे की वजह जानने के बाद पुलिस असली कातिल तक पहुंची.

क्या है पूरा मामला : 3 अप्रैल 2023 की है. जहां शंभुपीपर निवासी सुंदर सिंह धुर्वे अपने बेटी-दामाद से मिलने बरपानी गांव के लिए निकला था. लेकिन वहां कभी नहीं पहुंचा. इसके बाद 7 अप्रैल 2023 को झुरगीदादर और बरपानी के जंगल से लकड़ी काटकर लौट रहे कुछ लोगों ने एक शव देखा.जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. शव की स्थिति खराब होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी.इसके बाद दूसरे दिन मृतक के बेटी और दामाद ने थाना पहुंचकर कपड़ों से शव की शिनाख्त की.शव की शिनाख्त सुंदर सिंह धुर्वे निवासी शंभुपीपर के रूप में हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत का कारण धारदार हथियार से हमला होना बताया गया.जिसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया और आरोपी की तलाश में जुटी.

2 साल बाद कैसे पकड़ा गया आरोपी : पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवाई ने सभी थाना चौकी प्रभारी को संबंधित थाना के सभी पेंडिंग केस खत्म करने के निर्देश दिए.इसके बाद सुंदर सिंह धुर्वे हत्याकांड की फाइल दोबारा खोली गई.इस दौरान इस केस से जुड़े सभी संदेहियों को थाना बुलाकर पूछताछ शुरु की गई.पूछताछ के दौरान एक शख्स ऐसा निकला जिसके पहले दिए गए बयान और अब दिए जा रहे बयान में काफी फर्क था.इस पर पुलिस को थोड़ा शक हुआ.इस शख्स का नाम सुक्कल सिंह परते था.इसके बाद आरोपी ने जुर्म कबूला और हत्याकांड की वजह बताई.

तरेगांव पुलिस ने दो साल पुराने सुंदर सिंह हत्याकांड मामले के संदेहियों को फिर से पुछताछ करने को बुलाया था. संदेहियों में आरोपी भी शामिल था.पूछताछ में सभी ने पहले की तरह बयान दिया. लेकिन आरोपी सुक्कल सिंह परते ने पहले के बयान से बिल्कुल अलग बयान दिया. जिस पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया, पुलिस ने आरोपी सुक्कल परते को धारा 302 के तहत न्यायालय में पेश किया है -कृष्ण चन्द्राकार,डीएसपी

कड़ाई से पूछताछ करने पर कबूला जुर्म : जब पुलिस ने सभी लोगों से पूछताछ कर ली तो उसने दोबारा सुक्कल सिंह को बुलाया. इस बार सुक्कल सिंह से कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसके बाद सुक्कल सिंह ने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या की वजह बताई. आरोपी ने बताया कि सुंदर सिंह धुर्वे और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध थे. सुंदर अपनी बेटी-दामाद से मिलने के बहाने उसके गांव आता और उसकी पत्नी से मिलता था. इसलिए उसने सुंदर की हत्या की योजना बनाई और रेकी की.

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी : सुंदर अक्सर बजार वाले दिन सुक्कल के गांव आया करता था. हत्या वाले दिन सुक्कल हथियार लेकर जंगल में छिप गया.जैसे ही सुंदर आया उसने टांगी से हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया. फिर चाकू से वारकर सुंदर की हत्या कर दी.इसके बाद शव को पहाड़ी से नीचे फेंक दिया.चाकू को नाला में छिपाकर टांगी साफ करके घर में लाकर रख दिया.

चुनाव में शराब बांटने की साजिश का शक, फिर पकड़ी गई बेमेतरा में मध्य प्रदेश की शराब

चुनावी माहौल के बीच शराब माफिया सक्रिय, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.50 लाख का शराब जब्त

सायबर सेल ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप, मध्य प्रदेश से जुड़े तस्करी के तार

कबीरधाम : कबीरधाम की तरेगांव पुलिस ने दो साल पुराने हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है.हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के मुताबिक उसका मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध था.जिसकी वजह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी. हत्या और इसके पीछे की वजह जानने के बाद पुलिस असली कातिल तक पहुंची.

क्या है पूरा मामला : 3 अप्रैल 2023 की है. जहां शंभुपीपर निवासी सुंदर सिंह धुर्वे अपने बेटी-दामाद से मिलने बरपानी गांव के लिए निकला था. लेकिन वहां कभी नहीं पहुंचा. इसके बाद 7 अप्रैल 2023 को झुरगीदादर और बरपानी के जंगल से लकड़ी काटकर लौट रहे कुछ लोगों ने एक शव देखा.जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. शव की स्थिति खराब होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी.इसके बाद दूसरे दिन मृतक के बेटी और दामाद ने थाना पहुंचकर कपड़ों से शव की शिनाख्त की.शव की शिनाख्त सुंदर सिंह धुर्वे निवासी शंभुपीपर के रूप में हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत का कारण धारदार हथियार से हमला होना बताया गया.जिसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया और आरोपी की तलाश में जुटी.

2 साल बाद कैसे पकड़ा गया आरोपी : पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवाई ने सभी थाना चौकी प्रभारी को संबंधित थाना के सभी पेंडिंग केस खत्म करने के निर्देश दिए.इसके बाद सुंदर सिंह धुर्वे हत्याकांड की फाइल दोबारा खोली गई.इस दौरान इस केस से जुड़े सभी संदेहियों को थाना बुलाकर पूछताछ शुरु की गई.पूछताछ के दौरान एक शख्स ऐसा निकला जिसके पहले दिए गए बयान और अब दिए जा रहे बयान में काफी फर्क था.इस पर पुलिस को थोड़ा शक हुआ.इस शख्स का नाम सुक्कल सिंह परते था.इसके बाद आरोपी ने जुर्म कबूला और हत्याकांड की वजह बताई.

तरेगांव पुलिस ने दो साल पुराने सुंदर सिंह हत्याकांड मामले के संदेहियों को फिर से पुछताछ करने को बुलाया था. संदेहियों में आरोपी भी शामिल था.पूछताछ में सभी ने पहले की तरह बयान दिया. लेकिन आरोपी सुक्कल सिंह परते ने पहले के बयान से बिल्कुल अलग बयान दिया. जिस पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया, पुलिस ने आरोपी सुक्कल परते को धारा 302 के तहत न्यायालय में पेश किया है -कृष्ण चन्द्राकार,डीएसपी

कड़ाई से पूछताछ करने पर कबूला जुर्म : जब पुलिस ने सभी लोगों से पूछताछ कर ली तो उसने दोबारा सुक्कल सिंह को बुलाया. इस बार सुक्कल सिंह से कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसके बाद सुक्कल सिंह ने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या की वजह बताई. आरोपी ने बताया कि सुंदर सिंह धुर्वे और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध थे. सुंदर अपनी बेटी-दामाद से मिलने के बहाने उसके गांव आता और उसकी पत्नी से मिलता था. इसलिए उसने सुंदर की हत्या की योजना बनाई और रेकी की.

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी : सुंदर अक्सर बजार वाले दिन सुक्कल के गांव आया करता था. हत्या वाले दिन सुक्कल हथियार लेकर जंगल में छिप गया.जैसे ही सुंदर आया उसने टांगी से हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया. फिर चाकू से वारकर सुंदर की हत्या कर दी.इसके बाद शव को पहाड़ी से नीचे फेंक दिया.चाकू को नाला में छिपाकर टांगी साफ करके घर में लाकर रख दिया.

चुनाव में शराब बांटने की साजिश का शक, फिर पकड़ी गई बेमेतरा में मध्य प्रदेश की शराब

चुनावी माहौल के बीच शराब माफिया सक्रिय, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.50 लाख का शराब जब्त

सायबर सेल ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप, मध्य प्रदेश से जुड़े तस्करी के तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.