बस्तर : जगदलपुर में वोटिंग से पहले कांग्रेस को झटका लगा है.सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में 50 से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए. शामिल होने वाले कार्यकर्ता प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर के पदों पर तैनात थे. युवा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में अंतर्कलह और परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इससे किसी भी तरह का फर्क नहीं पड़ने की बात कही है.
बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस नेता आशीष मिश्रा ने बताया कि वो बहुत से पदों पर रहे हैं.लेकिन आज कांग्रेस पार्टी छोड़कर विकल्प के रूप में बीजेपी शामिल हो रहे हैं. वर्तमान के समय में मन काफी उदास और निराश है. कांग्रेस पार्टी में काफी अंतर्कलह है. परिवारवाद को बढ़ावा दिया जाता है. इसके अलावा छोटी छोटी बातों में कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं दिया जाता है. इसलिए बीजेपी के विचारधारा से प्रभावित हुए.
बीजेपी से जुड़ने से क्षेत्र का काफी विकास होगा. कोई भी राजनीति से जुड़कर यही चाहता है कि उनके क्षेत्र का विकास हो और युवाओं का भी विकास हो. इस कारण सभी ने बीजेपी से जुड़ने का फैसला लिया है. फिलहाल 50 की संख्या में लोग पहुंचे हैं और आगामी दिनों में 500 से 1000 का लक्ष्य बीजेपी में शामिल करने का रखा गया है. प्रदेश स्तर के नेताओं को ब्लॉक और जिला स्तर के कार्यकर्ताओं और अंतर्कलह की जानकारी रखनी चाहिए - आशीष मिश्रा, पूर्व कांग्रेस नेता
बैज बोले नहीं पड़ेगा फर्क, किरण देव ने बताया चिंता वाली बात : वहीं इस बारे में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कोई भी कांग्रेस संगठन का कार्यकर्ता किसी पार्टी में शामिल नहीं होगा. ऐसे लोग शामिल होंगे जो केवल सत्तावादी हैं. केवल सत्ता का सुख चाहते हैं. इससे कोई फर्क कांग्रेस पार्टी को नहीं पड़ेगा. कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव लड़ रही है. वहीं प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने पीसीसी अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके दल के नेता दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं और उन्हें फर्क नहीं पड़ रहा है. इससे चिंता के बात और क्या होगी. वही जाने क्या सोचते हैं.
नक्सली क्षेत्र में बीजेपी समर्थित पांच सरपंच निर्विरोध जीते, दंतेवाड़ा नगर पालिका में कांटे की टक्कर
पाटन से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार, भूपेश बघेल बोले पुलिस ने अनलोड की शराब