दंतेवाड़ा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटिंग के पहले बीजेपी में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. दंतेवाड़ा जिले के गीदम ब्लॉक की 5 पंचायतों में निर्विरोध बीजेपी समर्थित सरपंच बन गए हैं.
किन गांवों में निर्विरोध जीते प्रत्याशी : ग्राम पंचायत नेलगोड़ा से सुखराम लेकामी, बुदपदर से घासीराम कश्यप, चेरपाल से मुनी बाई कश्यप, कारली 2 से रीना कश्यप और हारला से शक्ति बेरला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुए. ये सभी गांव नक्सल प्रभावित गांव हैं. विधायक चैतराम अटामी और बीजेपी जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने सभी निर्विरोध बने सरपंचों को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी.इस दौरान आम जनता से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दिन आम जनता अपने मत अधिकार का प्रयोग जरूर करें.
![Five BJP supported Sarpanches](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/cg-dnt-bjpmeinjasnkamahaul-cg10031_08022025141205_0802f_1739004125_476.jpg)
आपको बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत होगा. इसके लिए नामांकन और नाम वापसी लेकर सारी प्रक्रियाएं पूरी हो गई हैं. अब जोरों पर प्रचार चल रहा है. 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को सरपंच, पंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.
दंतेवाड़ा नगर पालिका में कांग्रेस बीजेपी में टक्कर : वहीं बात नगर पालिका की करें तो दंतेवाड़ा नगर पालिका में बीजेपी पीएम मोदी, सीएम विष्णुदेव साय और किरणदेव सिंह के नाम पर वोट मांग रही है. यहां बीजेपी की पायल गुप्ता और कांग्रेस की सुमित्रा सोरी के बीच टक्कर है.पायल गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष रही हैं.पिछली बार पार्षदों ने उन्हें अध्यक्ष बनाया था.जबकि इस बार जनता सीधे वोट डालकर अपना अध्यक्ष चुनेगी.
कांग्रेस विकास के नाम पर मांग रही वोट : वहीं कांग्रेस से सुमित्रा शोरी (दीदी) का प्रचार भी जोर शोर से चल रहा है. नामांकन से पहले ही उन्होंने अपना जनसंपर्क शुरू कर दिया था. कुछ दिनों पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी दंतेवाड़ा पहुंचे थे. सुमित्रा शोरी के साथ ही अन्य प्रत्याशियों को जीत का मार्गदर्शन दिया था. शिक्षकीय सेवा को त्याग कर सुमित्रा सोरी ने राजनीति की दहलीज में कदम रखा. दंतेवाड़ा नगर को सुंदर, स्वच्छ बनाने के उनके संकल्प ने उन्हें एक नई ऊंचाई दी है. पेयजल, सफाई, बिजली, सड़क, जैसी वार्डों की बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखकर वो चुनाव लड़ रही है.
आपको बता दें कि दंतेवाड़ा पालिका में 10 हजार 356 मतदाता हैं. इनमें 5 हजार 93 पुरूष और 5 हजार 263 महिला मतदाता हैं. ये निर्णायक मतदाता इनके सियासी किस्मत का फैसला करेंगे. दंतेवाड़ा के 15 वार्डों के लिए कुल 17 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. वहीं जिला प्रशासन भी जिले में शत प्रतिशत मतदान हो जिसके लिए नगर पालिका द्वारा लाउडस्पीकर और जगह-जगह कैंप लगाकर मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. 11 तारीख को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में अपना मताधिकार का प्रयोग करने के बारे में समझाइश दी जा रही है.
पाटन से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार, भूपेश बघेल बोले पुलिस ने अनलोड की शराब