कोंडागांव : नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर कोंडागांव में सियासी घमासान तेज हो गया है. नगर पालिका के 22 वार्डों समेत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने जहां 20 वार्डों में नए और युवा चेहरों को मौका दिया है, वहीं बीजेपी ने 18 वार्डों में युवा प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है.
कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज कर रहे चुनाव प्रचार : अध्यक्ष पद की बात करें तो कांग्रेस ने युवा कार्यकर्ता नरेंद्र देवांगन को प्रत्याशी बनाया है. जबकि बीजेपी ने वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नरपति पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहन मरकाम और बीजेपी की विधायक लता उसेंडी अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में दिन-रात जनसंपर्क कर रहे हैं.
![BJP and Congress released manifesto](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/cg-knd-01-bjp-congress-mla-canvassing-municipal-elections-kondagaon-cg10017_08022025123644_0802f_1738998404_1022.jpg)
कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र : कोंडागांव में कांग्रेस कमेटी ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर स्थानीय जन घोषणा पत्र जारी किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक मोहन मरकाम ने घोषणा पत्र का विमोचन किया. इस दौरान मोहन मरकाम ने कहा कि ये स्थानीय सरकार का चुनाव है, इसलिए पार्टी ने जनता की जरूरतों और मांगों के अनुरूप 29 वादों के साथ घोषणा पत्र तैयार किया है.
कांग्रेस के घोषणा पत्र की मुख्य बातें : कांग्रेस ने जलकर और संपत्ति कर में 50% तक की छूट, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, सफाई कर्मियों की नियुक्ति, फ्री वाई-फाई जोन, खेल मैदान, आवारा मवेशियों से मुक्ति और नगर को धूलमुक्त बनाने जैसे कई बड़े वादे किए हैं. इसके अलावा, शहर में सिटी बसों को फिर से शुरू करने, स्वच्छता दीदियों को कलेक्टर दर पर मानदेय दिलाने और फुटकर सब्जी विक्रेताओं के लिए सुविधायुक्त स्थल बनाने का भी आश्वासन दिया है.
कांग्रेस ने वादा निभाया : मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस ने अपने पिछले वादे निभाए थे. इस बार भी हर वादा पूरा करने का प्रयास करेगी. मोहन मरकाम ने जनता से समर्थन देने की अपील की और अपने अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. मोहन मरकाम के मुताबिक हम जनता के बीच जाकर कांग्रेस सरकार के विकास कार्य गिना रहे हैं. हमारा जन घोषणा पत्र क्षेत्र के हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है-
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में तालाबों के संरक्षण, महिला सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, मुफ्त वाई-फाई, युवाओं के लिए यूथ हब, सरकारी स्कूलों में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि और पत्रकारों के लिए हाईटेक रेस्ट रूम जैसी योजनाओं को शामिल किया है- मोहन मरकाम, पूर्व विधायक, कांग्रेस
बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र : वहीं बीजेपी ने नगरपालिका चुनाव 2025 के लिए अपना "कोंडागांव संकल्प पत्र" जारी किया. विधायक लता उसेंडी और बीजेपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नरपति पटेल ने इस संकल्प पत्र का विमोचन किया. बीजेपी ने अपने 7 संकल्प पत्र और 22 वार्डों के लिए अलग-अलग 22 वचन जारी किए हैं.
![BJP and Congress released manifesto](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/cg-knd-01-bjp-congress-mla-canvassing-municipal-elections-kondagaon-cg10017_08022025123644_0802f_1738998404_69.jpg)
22 वार्डों के लिए 22 वचन: बीजेपी के संकल्प पत्र में शहर के मास्टर प्लान, महिला कल्याण, युवाओं के लिए रोजगार, खेल सुविधाओं, बुनियादी ढांचे, पर्यावरण सुधार और सामुदायिक विकास को लेकर 7 प्रमुख संकल्प शामिल किए गए हैं. 7 बड़े संकल्प में मास्टर प्लान, महिला सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार, सामुदायिक सुविधाएं, पर्यावरण संरक्षण, खेल सुविधाएं और शहर का बुनियादी ढांचा सुधारने का वादा है.
युवाओं के लिए: UPSC पास करने पर ₹1 लाख और CGPSC पास करने पर ₹50,000 की प्रोत्साहन राशि.
महिलाओं के लिए: महतारी वंदन योजना के लाभ को सुगम बनाना, संपत्ति कर में 25% की छूट.
पर्यावरण सुधार: तालाबों का सौंदर्यीकरण, बनारस की तर्ज पर नारंगी नदी का पुनरुद्धार.
खेल सुविधाएं: अंतर्राज्यीय क्रिकेट-फुटबॉल प्रतियोगिता, स्मार्ट ओपन जिम.
शहर का विकास: मास्टर प्लान के तहत चारों दिशाओं में व्यावसायिक परिसर, नए बस रूट और जल निकासी व्यवस्था.
विधायक लता उसेंडी ने इस दौरान कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में विकास कार्य केवल कागजों तक सीमित रहे, जबकि बीजेपी ने ठोस विकास किया है.
कोंडागांव को मास्टर प्लान के तहत विकसित करने का हमारा संकल्प है. बीजेपी सरकार ने बीते एक साल में जितने जनहित कार्य किए हैं, कांग्रेस सरकार 10 साल में भी नहीं कर पाई. इस संकल्प पत्र से शहर के हर वर्ग को लाभ मिलेगा - लता उसेंडी, विधायक, बीजेपी
हम कोंडागांव को विकसित शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारा संकल्प पत्र सिर्फ वादा नहीं, बल्कि विकास की दिशा में रोडमैप है-नरपति पटेल, बीजेपी प्रत्याशी
बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या : बीजेपी का फोकस मंदिरों के जीर्णोद्धार, हाट बाजार, सड़कों, नालियों, पेयजल व्यवस्था, सामुदायिक भवन, सोलर लाइट और वाई-फाई जोन जैसे बुनियादी ढांचे के विकास पर है. कोंडागांव में इस बार का नगर पालिका चुनाव बेहद रोचक होने वाला है.अब देखना होगा कि जनता किसे अपना समर्थन देती है और निकाय में किसकी सत्ता स्थापित होती है.
![Independents can spoil game](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/cg-knd-03-independent-candidate-municipal-elections-avb-cg10017_07022025194829_0702f_1738937909_378.jpg)
![Independents can spoil game](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/cg-knd-03-independent-candidate-municipal-elections-avb-cg10017_07022025194829_0702f_1738937909_237.jpg)
निर्दलीय बिगाड़ सकते हैं खेल :कोंडागांव नगर पालिका चुनाव 2025 में निर्दलीय कांग्रेस और बीजेपी का खेल बिगाड़ सकते हैं. टिकट कटने के बाद कई नेताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक दी है. पूर्व पार्षद मनीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में तीसरे मोर्चे की घोषणा की गई है. जिसमें 9 पार्षद प्रत्याशी और एक अध्यक्ष पद का उम्मीदवार शामिल है. वार्ड 09 से मनीष श्रीवास्तव, वार्ड 11 से गायत्री सोनानी, वार्ड 16 से ओमप्रकाश नाग, वार्ड 17 से अमन सागर, वार्ड 19 से सुरेश पाटले समेत कई उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं.
हमने उन वार्डों में प्रत्याशी उतारे हैं, जहां कांग्रेस और बीजेपी ने कमजोर उम्मीदवार दिए हैं.जनता का समर्थन हमारे साथ है.हम इस चुनाव में मजबूत चुनौती पेश कर रहे हैं - मनीष श्रीवास्तव, निर्दलीय नेता
कोंडागांव में कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं.जिसमें जनता से कई लोक लुभावन वादे किए गए हैं.वहीं दूसरी ओर कोंडागाव नगर पालिका में निर्दलियों ने भी कमर कस ली है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि कई जगहों पर मुकाबला त्रिकोणीय होगा.जो दोनों ही दलों के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है.
जगदलपुर नगरीय निकाय चुनाव : सीएम विष्णुदेव साय का रोड शो, बीजेपी का मेयर और पार्षद बनाने की अपील
पाटन से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार, भूपेश बघेल बोले पुलिस ने अनलोड की शराब