चंडीगढ़: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के चुनाव जनवरी 2025 में होंगे. 19 जनवरी को मतदान होगा. इसके ठीक बाद मतगणना शुरू हो जाएगी. मंगलवार को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव के संबंध में अगले सप्ताह 18 दिसंबर को अधिसूचना प्रकशित होगी. 20 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 30 दिसम्बर को नामांकनों की स्क्रुटनी की जाएगी.
मतदान के बाद तुरंत शुरू होगी काउंटिंग:वहीं, 31 दिसम्बर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है. 1 जनवरी 2025 को दोबारा जांच के लिए भेजी जाने वाले नामांकन पत्रों की जांच होगी. साथ ही वैलिड नामांकनों की भी सूची जारी की जाएगी.2 जनवरी को सिंबल अलॉट किए जाएंगे. इसके इलावा पोलिंग स्टेशनों की भी सूची जारी की जाएगी. 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान है. मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी. जिसके बाद उसी दिन रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.
25 साल तक के अमृतधारी सीख ही लड़ेंगे चुनाव:जानकारी के मुताबिक कुल 40 वार्डों में चुनाव है. इसमें कम से कम 25 साल तक के अमृतधारी सिख ही चुनाव लड़ पाएंगे. उसे गुरुमुखी लिपि पढ़नी और लिखनी आनी चाहिए. मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन यानी कि ईवीएम से कराया जाएगा. गुरुद्वारे का वेतनभोगी सेवक, अपनी दाढ़ी या केश को काटने या साफ करने वाले, शराब या नशीले पदार्थों या हलाल मांस का सेवन करने वाले चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. इसके अलावा मानसिक रूप से अस्वस्थ, दिवालिया घोषित और नैतिक अधमता से संबंधित किसी अपराध में दोषी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.