धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों की तीसरी, पांचवीं, आठवीं नियमित कक्षाओं एवं मुक्त विद्यालय आठवीं, नौवीं, दसवीं, 11वीं और जमा दो श्रेणी नियमित और राज्य मुक्त विद्यालय परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा, कंपार्टमेंट/श्रेणी सुधार/अतिरिक्त विषय की परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित कर दी हैं.
एनुअल एग्जाम की डेट शीट:कक्षा तीसरी और पांचवीं की परीक्षाएं 26 फरवरी से 29 फरवरी तक प्रातः: 9:45 से दोपहर एक बजे तक आयोजित होंगी. जबकि आठवीं नियमित एवं एसओएस परीक्षार्थियों की परीक्षा 2 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित होगी. इस परीक्षा का समय 8:45 सुबह से 12 बजे तक रहेगा. नौवीं क्लास व ग्यारहवीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा आंतरिक रूप से स्कूल स्तर पर ही होगी. नौवीं की परीक्षा 26 फरवरी से 6 मार्च तक सुबह 8:45 से 12 बजे तक, जबकि जमा एक की परीक्षा 26 फरवरी से 22 मार्च तक 1:45 से पांच बजे तक आयोजित होगी. दसवीं की परीक्षाएं एक मार्च से 18 मार्च और जमा दो की परीक्षाएं एक मार्च से 30 मार्च तक आयोजित होंगी. दोनों ही परीक्षाओं का समय 8:45 से दोपहर 12 बजे तक होगा.
तीसरी कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियां तीसरी कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियां: पहली परीक्षा सोमवार 26 फरवरी को अंग्रेजी की. दूसरी मंगलवार 27 फरवरी को पर्यावरण शिक्षा की. तीसरी परीक्षा बुधवार 28 फरवरी को हिंदी और चौथी वीरवार 29 फरवरी को गणित की तय की गई है.
पांचवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियां पांचवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा तिथियां: पहला एग्जाम सोमवार 26 फरवरी को अंग्रेजी का. दूसरा एग्जाम मंगलवार 27 फरवरी को हिंदी, तीसरा बुधवार 28 फरवरी को पर्यावरण शिक्षा और चौथा एग्जाम वीरवार 29 फरवरी को गणित का तय किया गया है.
8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियां आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा तिथियां: पहली परीक्षा 2 मार्च, शनिवार को अंग्रेजी की, दूसरी परीक्षा 4 मार्च, सोमवार को गणित की, तीसरी परीक्षा 5 मार्च, मंगलवार को हिमाचल की लोक संस्कृति व योग. चौथी परीक्षा 6 मार्च, बुधवार को सामाजिक विज्ञान, पांचवी परीक्षा 7 मार्च, वीरवार को संस्कृत, छठी परीक्षा 9 मार्च, शनिवार को विज्ञान की और सातवीं परीक्षा 11 मार्च, सोमवार को हिंदी व आठवीं परीक्षा 12 मार्च, मंगलवार को कला एवं गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी, उर्दू की तय की गई है.
नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा तिथियां नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा तिथियां: अंग्रेजी का पहला एग्जाम सोमवार 26 फरवरी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल तेलगू का मंगलवार 27 फरवरी को, आर्ट ए. म्युजिक, होमसाइस, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर सहित अन्य विषय का बुधवार 28 फरवरी को, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का वीरवार 29 फरवरी को, सामाजिक विज्ञान का शुक्रवार 1 मार्च को, हिंदी का शनिवार 2 मार्च को, गणित का सोमवार 4 मार्च को, आर्ट बी. का मंगलवार 5 मार्च को और फाइनेंशियल लिटरेसी का बुधवार 6 मार्च को तय किया गया है.
दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियां दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियां: पहला एग्जाम 1 मार्च, शुक्रवार को गणित का, 4 मार्च, सोमवार को साइंस एंड टेक्नोलॉजी का, 6 मार्च, बुधवार को सोशल साइंस का, 7 मार्च, वीरवार को होम साइंस का, 9 मार्च, शनिवार को अंग्रेजी का, 11 मार्च, सोमवार को हिंदी का, 12 मार्च, मंगलवार को आर्ट, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, ऑटोमोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, रिटेल, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, टेलीकॉम सहित अन्य विषय का. 13 मार्च, बुधवार को उर्दु, तमिल, तेलगु, संस्कृत, पंजाबी का, 14 मार्च, वीरवार को म्यूजिक वोकल, 15 मार्च, शुक्रवार को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का, 16 मार्च, शनिवार को कंप्यूटर साइंस, 18 मार्च, सोमवार को फाइनेंशियल लिटरेसी का एग्जाम तय किया गया है.
11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियां 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियां 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा तिथियां: पहला एग्जाम अंग्रेजी का सोमवार 26 फरवरी को, दूसरा इकोनॉमिक्स का मंगलवार 27 फरवरी को, जियोग्राफी का बुधवार 28 फरवरी को, केमिस्ट्री का वीरवार 29 फरवरी को, पॉलिटिकल साइंस का शुक्रवार 1 मार्च को, अकाउंटिंग एंड फिजिक्स का शनिवार 2 मार्च को, मैथेमेटिक्स का सोमवार 4 मार्च को, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का मंगलवार 5 मार्च को, बायोलॉजी एंड बिजनेस स्टडी का बुधवार 6 मार्च को, हिंदी, उर्दू का वीरवार 7 मार्च को, संस्कृत का शनिवार 9 मार्च को, सोशियोलॉजी का सोमवार 11 मार्च को, इतिहास का मंगलवार 12 मार्च को, फिजिकल एजुकेशन, योगा, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर सहित अन्य विषय का बुधवार 13 मार्च को, म्यूजिक का वीरवार 14 मार्च को, ह्यूमन इकोलॉजी एंड फैमिली साइंस का शुक्रवार 15 मार्च को, फिलॉसफी का शनिवार 16 मार्च को, फ्रेंच का सोमवार 18 मार्च को, डांस का मंगलवार 19 मार्च को, फाइन आर्ट का बुधवार 20 मार्च को, साइकोलॉजी का वीरवार 21 मार्च को और 22 मार्च, शुक्रवार का फाइनेंशियल लिटरेसी का एग्जाम तय है.
बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियां बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियां बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथियां: पहली परीक्षा 1 मार्च, शुक्रवार को बिजनेस स्टडीज की, 2 मार्च, शनिवार को अंग्रेजी की, 4 मार्च, सोमवार को केमिस्ट्री की, 5 मार्च, मंगलवार को इकोनॉमिक्स की, 6 मार्च, बुधवार को बायोलॉजी की, 7 मार्च, वीरवार को हिस्ट्री की, 9 मार्च, शनिवार को अकाउंटिंग एंड फिजिक्स, 11 मार्च, सोमवार को संस्कृत की, 12 मार्च, मंगलवार को पॉलिटिकल साइंस की, 13 मार्च, बुधवार को गणित की, 14 मार्च, वीरवार को हिंदी, उर्दू की, 15 मार्च, शुक्रवार को साइकोलॉजी की, 16 मार्च, शनिवार को लोक प्रशासन की, 18 मार्च, सोमवार को सोशियोलॉजी की, 19 मार्च, मंगलवार को जियोग्राफी, 20 मार्च, बुधवार को ह्यूमन इकोलॉजी एंड फैमिली साइंस, 21 मार्च, वीरवार को फिजिकल एजुकेशन योगा, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर सहित अन्य विषय, 22 मार्च, शुक्रवार को म्यूजिक, 23 मार्च, शनिवार को डांस, 26 मार्च, मंगलवार को फाइन आर्ट, 27 मार्च, बुधवार को फ्रेंच, 28 मार्च, वीरवार को फिलॉसफी और 30 मार्च, शनिवार को फाइनेंशियल लिटरेसी की परीक्षा तय है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल के संगीत सितारे सोमदत्त बट्टू अब पद्मश्री, जब कराची में बेनजीर भुट्टो के सामने महफिल की फरमाइश पर गाया था मीरा का भजन