बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में विवादित जमीन पर दबंगो ने चलाया बुलडोजर, घर से लेकर दुकान तक किया तबाह - Shop Demolished In Land Dispute

Land Dispute In Siwan: सिवान में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के दबंग लोग विवादित जमीन पर जेसीबी लेकर पहुंच गए. इसके बाद वहां पर स्थित घर और दुकान सब तबाह कर दिया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

सिवान में जमीन विवाद
सिवान में जमीन विवाद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 11:15 AM IST

सिवान:बिहार के सिवान में जमीन विवाद में एक पक्ष जेसीबी लेकर पहुंच गया. इसके बाद जो हुआ उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. एक पक्ष ने जेसीबी से विवादित जमीन पर रहे दुकान और मकान को तोड़ दिए, साथ ही वहां मौजूद एक कार को भी रौंद दिया. घटना के बाद दोनों पक्ष में तनाव की स्थिति है. जिस को देखते हुए प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए. मामला को शांत कराया. सिवान एसपी अमितेश कुमार के बाद सारण रेंज के डीआईजी विकास वर्मन भी वहां पहुंच गए, और लोगों को समझते हुए न्याय का भरोसा दिलाया.

घर पर चलाया जेसीबी: दरअसल पूरा मामला जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के मेन बाजार का है. जहां एक पक्ष की पीड़ित महिला किरण कुमारी ने बताया कि दूसरे पक्ष से केस हाईकोर्ट में लंबित है. दूसरे पक्ष को जमीन पर जाने से कोर्ट ने रोक लगा रखी है, उसके बावजूद भी दर्जनों लोग अचानक आये और जेसीबी लेकर जमीन पर पहुंच गए. यहां आकर सभी तोड़-फोड़ की है. घर, दुकान और सामने खड़ी एक कार को जेसीबी से तोड़ दिया गया है.

"दूसरे पक्ष को जमीन पर जाने से कोर्ट ने रोक लगा रखी है, इसके बावजूद वो लोग जेसीबी लेकर वहां पहुंच गए. उन्होंने घर, दुकान और सामने लगी कार पर जेसीबी चला दी है. पुलिस जब आई, तब तक वो मौके से फरार हो गए थे."-किरण कुमारी, पीड़िता

डीआईजी ने दिए जांच के आदेश: वहीं पीड़ित परिवार ने बताया कि जब सब टूट गया तब पुलिस आयी, तब तक सभी लोग भागने में सफल रहे. वहीं दूसरे पक्ष से इस मामले पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नही हो सका. पुलिस ने जेसीबी सहित ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि जेसीबी से घर और दुकान तोड़ने के मामले को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे सारण डीआईजी विकास वर्मन ने जांच करने का आदेश दिया और वही पीड़ित परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

पढ़ें-सिवान में जमीन विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से दो लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details