सिवान:बिहार के सिवान में जमीन विवाद में एक पक्ष जेसीबी लेकर पहुंच गया. इसके बाद जो हुआ उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. एक पक्ष ने जेसीबी से विवादित जमीन पर रहे दुकान और मकान को तोड़ दिए, साथ ही वहां मौजूद एक कार को भी रौंद दिया. घटना के बाद दोनों पक्ष में तनाव की स्थिति है. जिस को देखते हुए प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए. मामला को शांत कराया. सिवान एसपी अमितेश कुमार के बाद सारण रेंज के डीआईजी विकास वर्मन भी वहां पहुंच गए, और लोगों को समझते हुए न्याय का भरोसा दिलाया.
घर पर चलाया जेसीबी: दरअसल पूरा मामला जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के मेन बाजार का है. जहां एक पक्ष की पीड़ित महिला किरण कुमारी ने बताया कि दूसरे पक्ष से केस हाईकोर्ट में लंबित है. दूसरे पक्ष को जमीन पर जाने से कोर्ट ने रोक लगा रखी है, उसके बावजूद भी दर्जनों लोग अचानक आये और जेसीबी लेकर जमीन पर पहुंच गए. यहां आकर सभी तोड़-फोड़ की है. घर, दुकान और सामने खड़ी एक कार को जेसीबी से तोड़ दिया गया है.