पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देते हुए, छोटा परिवार सुखी परिवार का महत्व समझाया गया. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों काे समय पर गुरुवार के दिन आंगनबाड़ी सेंटर या अस्पताल में पहुंचाकर टीका लगाने की भी जानकारी दी.
आंगनबाड़ी केंद्रों पर सम्मेलन का आयोजन: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मचारी, सेविका सहायिका सहित गांव की महिलाएं मौजूद रही. दरअसल मिशन परिवार विकास के अंतर्गत बुधवार आरोग्य दिवस के अवसर पर मसौढ़ी के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सास-बहू सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें मुख्य रूप से जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए परिवार नियोजन और इसके उपायों पर चर्चा की गई.
क्यों हुआ सम्मेलन का आयोजन?: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसौढ़ी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. रामानुजन ने बताया कि मसौढ़ी के ग्रामीण इलाको में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सास-बहू सम्मेलन आयोजन किया गया. छात्र और अभिभावकों को बुलाया गया, उनके बीच स्वास्थ्य संबंधी अनेक प्रकार की चर्चाओं के साथ-साथ अपने घर के आस पास साफ-सफाई कर वातावरण को स्वच्छ रखने को कहा गया. इसके लिए स्वास्थ्य केयर इंडिया के तहत अलग-अलग आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर सास और बहू को जागरूक किया गया. इसमें उन्हें परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई उपाय को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया.
"बिहार स्वास्थ्य मिशन की ओर से गांव-गांव में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रो पर सास बहुत सम्मेलन के जरिए उन्हें जनसंख्या नियंत्रण परिवार नियोजन टीकाकरण आदि की जानकारी दी जा रही है. यह कार्यक्रम वृहद पैमाने पर चलाया जा रहा है."-डॉ. रामानुजन, चिकित्सा प्रभारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसौढ़ी
पढ़ें-लग्जरी कार छोड़.. बैलगाड़ी पर सवार होकर किधर चले NDA नेता? जानें माजरा