पटना : बिहार की राजधानी पटना बेखौफ अपराधियों ने होटल संचालक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. उनकी डेड बॉडी उनकी बाइक पर ही अटक गई. मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित कुतुबुद्दीन लेन की है. जहां शकील मलिक को अपराधियों ने एक साथ 5 गोली मारी. गोली लगने से उन्होंने बाइक पर बैठे बैठे ही दम तोड़ दिया.
पटना में हत्या : काफी देर तक डेड बॉडी वैसे ही बाइक पर पड़ी हुई थी और शकील मलिक की मौत हो गई थी. हालांकि काफी देर तक आसपास से लोग भी गुजर रहे थे. जब पुलिस को सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. पुलिस सूत्रों की माने तो ये हत्या रंगदारी या जमीन विवाद में की गई है.
पटना में होटल संचालक को गोली मारी: दरअसल रविवार की शाम शकील मलिक एक पुराने घर को खरीदे था. वो उस घर को तुड़वा रहे थे. कुतुबुद्दीन गली में ही उन्होंने पुराना घर खरीदा था. जहां से वह निकल रहे थे और घर से निकले ही थे कि अपराधियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी. जिसमें पांच गोली लगी और मौके पर मौत हो गई.