बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में लू और हिट वेव से लोग परेशान, बाहर निकलने से पहले बरतें विशेष सावधानी - hot weather in jamui - HOT WEATHER IN JAMUI

Jamui Hot Weather: पूरे बिहार को लू ने अपनी चपेट में ले रखा है. जमुई जिले का हाल भी कुछ इसी तरह है. दिन के समय यहां की सड़कें सुनसान है, हालांकि जरूरी कामकाज करने के लिए लोगों को पूरी सावधानी के साथ घरों से बाहर निकलना ही पड़ रहा है.

Jamui Hot Weather
Jamui Hot Weather

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 25, 2024, 1:45 PM IST

देखें वीडियो

जमुई: बिहार के जमुई में लू और हिट वेव से लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग ने पहले ही बिहार के जिन जिलों के लिए अगले चार दिनों तक लू और हीट वेव का अलर्ट जारी किया है, उसमें जमुई जिला भी शामिल है. जिले में गर्मी को देखते हुए सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है. हालांकि कुछ लोग छाता, गमछा आदि से चेहरा ढ़क कर जरूरी कामों की वजह से घरों से निकलने को विवश हैं.

जमुई में लू और हिट वेव से परेशान लोग

भारी गर्मी में भी स्कूल जारहे बच्चे:मौसम विभाग ने 12 बजे से 3 बजे तक घरों से निकलने को मना किया है. लेकिन इतनी भीषण गर्मी पड़ने के बावजूद अभी भी प्रदेश के स्कूल संचालित किए जा रहे हैं. हालांकि समय में थोड़ा बदलाव जरूर किया गया है, लेकिन इसके बावजूद बच्चों का जीना मुहाल है. बच्चे स्कूल बस, वैन या फिर पैदल स्कूल जा रहे हैं, लेकिन चिलचिलाती धूप में उन्हें काफी परेशानी हो रही है. कुछ बच्चों के तबीयत बिगड़ने की भी सूचना है.

"धूप में विषेश तौर पर 12 से 3 बजे के बीच घर के बाहर निकलने से बचें. प्यास लगी हो या नहीं लगी हो, पर्याप्त पानी पिऐं. हल्के रंग के ढीले और झरझरा सूती कपड़े पहनें, बहुत जरूरी हो तो धूप में बाहर जाते समय चश्मे, जूते, छाता, टोपी का प्रयोग करें."-मौसम विभाग

जमुई में लू और हिट वेव से परेशान लोग

गर्मी में ठंडे फल व शरबत की डिमांड:वहीं गर्मी से राहत पाने के लिए नारियल पानी, लस्सी, छाछ जैसे पेय पदार्थ की डिमांड बढ़ गई है, जिसे देखते हुए सड़कों पर कई स्टॉल भी लगाए गए हैं. फलों की बिक्री भी खूब की जा रही है. शाम होते ही लोग अपने-अपने जरूरत के सामानों की खरीददारी करते नजर आ रहे हैं.

जमुई में लू और हिट वेव से परेशान लोग

मौसम विभाग की तरफ से जारी एडवाइजरी: विभाग की तरफ से कहा गया है कि यदि आप बेहोशी या बीमार महसूस करते हैं तो तुरंत डॉक्टर से दिखाऐं. ORS, लस्सी, नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन करें, जो शरीर को फिर से हाइड्रेट करने में मदद करता हों. वहीं पशुओं को भी छाया में रखने और पीने के लिए भरपूर पानी देने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें:बिहार में अगले चार दिन दोहरी मार झेलेंगे लोग, मौसम विभाग ने लू और हॉट डे से बचने के बताए उपाय - bihar weather forecast

ABOUT THE AUTHOR

...view details