झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में इन सीटों पर रहेगी सबकी नजर, रिजल्ट के बाद भी सालों तक नतीजे किए जाएंगे याद

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में हॉट सीटों पर सबकी नजर रहेगी. चंद्रकांत सिंह की रिपोर्ट में जानिए इन सीटों पर किनकी प्रतिष्ठा दांव पर है.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024 HOT SEAT
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 7, 2024, 7:44 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 10:06 AM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में 81 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी और झामुमो अपने-अपने गठबंधन के साथ आमने सामने है. चुनाव प्रचार के दौरान भी एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जमकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इस रिपोर्ट में जानिए झारखंड के उन हॉट सीटों के बारे में जिसके रिजल्ट की गर्माहट चुनाव के कई सालों बाद तक रहेगी.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कई नेता ऐसे हैं जो अपने गढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन फिर भी उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है. ऐसे में अगर रिजल्ट उनके खिलाफ आता है तो उनके साथ पर बट्टा लगना तय है.

बरहेट से सीएम हेमंत सोरेन को मिलेगी टक्कर

सीएम हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वे यहां से लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं और इस बार हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरे हैं. माना जा रहा है कि बरहेट हेमंत के लिए एक सेफ सीट है. हालांकि बीजेपी ने यहां से गमालियल हेम्ब्रम को मैदान में उतारा है. गमालियल पुराने बीजेपी कार्यकर्ता हैं और पार्टी का मानना है कि उनकी युवाओं में अच्छी पकड़ है, ऐसे में वे हेमंत सोरेन को कड़ी चुनौती पेश करेंगे. गमालियन अपने क्षेत्र में पहले से एक्टिव रहे हैं और फुटबॉल मैच कराने के लिए मशहूर हैं, उनके द्वारा कराए गए मैच में कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होते रहे हैं. ऐसे में अगर गमालियल हेमंत सोरेन को हरा देते हैं तो ये झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बड़ा उलटफेर माना जाएगा और ये नतीजा सालों तक याद किया जाएगा.

गांडेय सीट पर कल्पना सोरेन की साख दांव पर

गांडेय विधानसभा सीट पर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रही हैं. जून महीने में ही हुए उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद से ही कल्पना सोरेन अपने क्षेत्र में लगातार एक्टिव रही हैं. लेकिन इस बार उनका मुकाबला बीजेपी की मुनिया देवी से है. मुनिया देवी दो बार जिला परिषद की अध्यक्ष रह चुकी हैं. 2010 में इन्हें पीएम भी सम्मानित कर चुके हैं. ये अपने क्षेत्र में लंबे समय से एक्टिव हैं ऐसे में ये कल्पना को कड़ी टक्कर दे रही हैं. अगर मुनिया देवी जीतती हैं तो कल्पना सोरेन की साख पर बट्टा लगना तय है.

सरायकेला सीट पर चंपाई सोरेन की इज्जत दांव पर

हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद झारखंड के सीएम बने चंपाई सोरेन ने उस वक्त पार्टी से बगावत कर दी, जब जेल से वापस आने के बाद एक बार फिर हेमंत सोरेन सीएम बन गए. चंपाई सोरेन जेएमएम छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए और एक बार फिर से सरायकेला सीट से मैदान में हैं. यहां इनका मुकाबला गणेश महली से है. गणेश पहले बीजेपी में थे और हाल में ही इन्होंने झामुमो ज्वाइन किया है. 2019 में गणेश महली मे चंपाई सोरेन को कड़ी टक्कर दी थी और चंपाई सोरेन बेहद कम मतो से जीत दर्ज कर पाए थे. ऐसे में अगर चंपाई इस बार हार जाते हैं तो उनकी प्रतिष्ठा धूमिल जरूर होगी.

जामताड़ा सीट पर सीता सोरेन की टक्कर इरफान अंसारी से

जामताड़ा विधानसभा सीट से सीता सोरेन बीजेपी की उम्मीदवार हैं. सीता ने 2024 के लोकसभा चुनाव में दुमका से किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें झामुमो के उम्मीदवार नलिन सोरेन से हार का सामना करना पड़ा. अब वे विधानसभा चुनाव में जामताड़ा से उम्मीदवार हैं. अगर इस बार भी सीता सोरेन को हार का सामना करना पड़ता है तो उनकी साख पर बेहद बुरा असर पड़ सकता है. यहां से इरफान अंसारी लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं. ऐसे में ये मुकाबला बेहद कड़ा है.

जमशेदपुर पश्चिम से सरयू राय का मुकाबला बन्ना गुप्ता से

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी सरयू राय चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार इन्होंने जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ा था और तब के सीएम रहे रघुवर दास को हराया था. सरयू राय की ये जीत सालों तक याद की जाएगी, क्योंकि उन्होंने सीएम को हराया था, लेकिन इस बार वे जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां इनका मुकाबला बन्ना गुप्ता से है, बन्ना गुप्ता हेमंत सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं और अपने क्षेत्र में लगातार एक्टिव भी रहे हैं. ऐसे में इस सीट पर दोनों प्रत्याशियों की साख दांव पर है.

सिल्ली सीट पर सुदेश महतो का मुकाबला अमित महतो से

सिल्ली विधानसभा सीट पर आजसू नेता सुदेश महतो अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां इनका मुकाबला झामुमो के प्रत्याशी अमित महतो से होगा. अमित महतो ने 2015 में झामुमो की टिकट पर सुदेश महतो को हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. एक बार फिर वे सुदेश महतो को चुनौती दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Election 2024: हेमंत ने कहा- हिम्मत है तो सामने से वार करो, बाबूलाल बोले- सरकार जाने वाली है तो सीएम हैं परेशान

Jharkhand Assembly Elections 2024: पप्पू यादव ने हिमंता के लिए किया अपशब्द का इस्तेमाल, बीजेपी ने दिया करारा जवाब

Last Updated : Nov 8, 2024, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details