छिंदवाड़ा.विकासखंड चौरई (chaurai) के अनुसूचित जाति बालक छात्रावास से छात्रों की भोजन सामग्री की चोरी का मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात यह है कि भोजन सामग्री की चोरी का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि हॉस्टल सुपरिटेंडेंट और एक शिक्षक पर है. आरोप हैं कि अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के छात्रावास अधीक्षक और शिक्षक प्रसून गौतम ने अवैध रूप से छात्रों की भोजन सामग्री को अपने घरों पर रखा था, जिसके बाद दोनों को निलंबित (Hostel superintendent suspendend in chaurai) कर दिया गया.
छात्रों के निवाले पर डाका
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य सत्येन्द्र सिंह मरकाम ने बताया कि विकासखंड चौरई के अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के छात्रावास अधीक्षक और प्राथमिक शिक्षक प्रसून गौतम द्वारा ग्राम चंदनवाड़ा में 7 बोरी फोर्टीफाईड चावल और 27 बोरी गेहूं अवैध रूप से रखी गई थी. जबकि यह सामग्री हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के उपयोग के लिए छात्रावास में न रखकर अधीक्षक और प्राथमिक शिक्षक के निज निवास में रखी गईं थीं, जिससे बाद राजस्व अनुविभागीय अधिकारी चौरई के निर्देशों पर दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.