बलौदाबाजार:सिटी कोतवाली थाना इलाके में करीब छह महीने पहले हनी ट्रैप का मामला सामने आया था. जांच के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ था कि इस केस में पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी की संलिप्तता है. कार्रवाई के दौरान सिटी कोतवाली में तैनात तत्कालीन थाना प्रभारी के खिलाफ उसी थाने में अपराध भी दर्ज किया गया. बलौदाबाजार हनी ट्रैप केस में 30 अगस्त से अब तक पुलिस ने मामले से जुड़े 10 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा भी हुआ कि ग्रुप से जुड़े लोग हनी ट्रैप में फंसाकर पैसों की जबरन वसूली का काम करते थे.
बलौदाबाजार हनी ट्रैप केस में तत्कालीन टीआई की जमानत याचिका खारिज
कोतवाली थाना इलाके में छह महीने पहले हनी ट्रैप का खुलासा हुआ था. कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 15, 2024, 11:01 PM IST
तत्कालीन टीआई की जमानत याचिका खारिज:हनी ट्रैप केस की जांच के दौरान इसके तार कई लोगों से भी जुड़े. टीआई के खिलाफ जब अपराध दर्ज किया गया तब निरीक्षक ने बलौदाबाजार सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की. जिसे माननीय मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया. माननीय न्यायाधीश का कहना है कि मामला संजीदा है. लिहाजा जमानत याचिका खारिज की जाती है.
हनी ट्रैप केस से जुड़े हैं कई नाम:बलौदाबाजार हनी ट्रैप केस से कई लोगों के नाम जुड़े हैं. हनी ट्रैप केस में अबतक दस लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हनी ट्रैप केस को लेकर पुलिस की जांच अभी भी चल रही है. हनी ट्रैप केस को लेकर पुलिस के पूर्व में काफी किरकिरी हो चुकी है. इस मामले में अबतक पांच एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.