छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार हनी ट्रैप केस में तत्कालीन टीआई की जमानत याचिका खारिज - BALODABAZAR HONEY TRAP CASE

कोतवाली थाना इलाके में छह महीने पहले हनी ट्रैप का खुलासा हुआ था. कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

BALODABAZAR HONEY TRAP CASE
तत्कालीन टीआई की जमानत याचिका खारिज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 15, 2024, 11:01 PM IST

बलौदाबाजार:सिटी कोतवाली थाना इलाके में करीब छह महीने पहले हनी ट्रैप का मामला सामने आया था. जांच के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ था कि इस केस में पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी की संलिप्तता है. कार्रवाई के दौरान सिटी कोतवाली में तैनात तत्कालीन थाना प्रभारी के खिलाफ उसी थाने में अपराध भी दर्ज किया गया. बलौदाबाजार हनी ट्रैप केस में 30 अगस्त से अब तक पुलिस ने मामले से जुड़े 10 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा भी हुआ कि ग्रुप से जुड़े लोग हनी ट्रैप में फंसाकर पैसों की जबरन वसूली का काम करते थे.

तत्कालीन टीआई की जमानत याचिका खारिज:हनी ट्रैप केस की जांच के दौरान इसके तार कई लोगों से भी जुड़े. टीआई के खिलाफ जब अपराध दर्ज किया गया तब निरीक्षक ने बलौदाबाजार सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की. जिसे माननीय मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया. माननीय न्यायाधीश का कहना है कि मामला संजीदा है. लिहाजा जमानत याचिका खारिज की जाती है.

हनी ट्रैप केस से जुड़े हैं कई नाम:बलौदाबाजार हनी ट्रैप केस से कई लोगों के नाम जुड़े हैं. हनी ट्रैप केस में अबतक दस लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हनी ट्रैप केस को लेकर पुलिस की जांच अभी भी चल रही है. हनी ट्रैप केस को लेकर पुलिस के पूर्व में काफी किरकिरी हो चुकी है. इस मामले में अबतक पांच एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.

बलौदाबाजार हनी ट्रैप में पांचवी एफआईआर, 2 और गिरफ्तार, रवीना टंडन फरार - Balodabazar Honey Trap Case
बलौदाबाजार हनी ट्रेप केस में 8वीं गिरफ्तारी, 5 महीने से फरार पत्रकार गिरफ्तार - Balodabazar Honey Trap Case
बलौदाबाजार हनी ट्रैप केस में प्रधान आरक्षक निकला आरोपी, कोर्ट में पेशी के बाद भेजा गया जेल - Balodabazar honey trap case

ABOUT THE AUTHOR

...view details