बस्तर : छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार एक साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिना रही हैं.वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश सरकार का विरोध प्रदर्शन कर रही है. बस्तर संभाग से लेकर दुर्ग और सरगुजा संभाग में गृहमंत्री अमित शाह के बयान का विरोध किया.
दुर्ग में कांग्रेस ने जताया विरोध : दुर्ग जिले के पटेल चौक पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर विवादित टिप्पणी के विरोध में देश के गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. दुर्ग के पटेल चौक पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अमित शाह का पुतला फूंका. वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाबा साहब ने देश को संविधान दिया है.संविधान के रचयिता के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
बाबा साहेब के संविधान के महत्व को नहीं मानने वाले लोग समझ भी नहीं सकते हैं. वंचित और शोषित समाज को आवाज देने का काम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने किया था. गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य सभा में उपहासास्पद और अपमानजनक तरीके से कहा था कि अम्बेडकर का नाम लेना आजकल फैशन बन गया है. इतना भगवान का नाम लेते तो सात जन्म तक स्वर्ग मिल जाता. संविधान विरोधी संघियों को यह पता होना चाहिए कि देश के नब्बे फीसदी आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और महिलाओं को जो सम्मान के साथ संवैधानिक अधिकार मिले हैं उसमें बाबा साहेब के महत्वपूर्ण योगदान है- अरुण वोरा,पूर्व विधायक
सूरजपुर में भी प्रदर्शन : बाबा भीमराव अंबेडकर के अपमान का मुद्दा भले ही संसद में शांत हो गया हो लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अब भी इसका विरोध कर रही है. सूरजपुर के अग्रसेन चौक में भी जिला कांग्रेस कमेटी ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया.वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के इस प्रदर्शन के दौरान आग की चपेट में आने से पुलिस सहित कई कार्यकर्ता बाल बाल बचे. पुतला दहन करने जब जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता अग्रसेन चौक पहुंचे तो जलते पुतले को किसी कार्यकता ने लोगों के बीच उछाल कर फेंक दिया. जिसकी चपेट में आने से मौके पर तैनात पुलिस कर्मी सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता जलते-जलते बचे.
बस्तर में भी प्रदर्शन : बस्तर में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही साथ संसद में भीमराव अंबेडकर के अपमान करने का आरोप लगाकर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला भी फूंका.
आरएसएस की विचारधारा ही है जो कभी भी संविधान और भीमराव आंबेडकर का अपमान करने से नहीं चूकते हैं.इसलिए ऐसे लोगों का कांग्रेस लगातार विरोध करती रहेगी - सुशील मौर्य, शहर जिला अध्यक्ष बस्तर
प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्लाबोल : इससे पहले जिला युवा कांग्रेस शहर, ग्रामीण संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कार्यक्रम रखा. इस दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रोरेट परिसर के सामने जमकर नारेबाजी की. युवा कांग्रेसियों ने पुलिस की बेरिकेडिंग तोड़कर कलेक्टोरेट के अंदर जाने की कोशिश की.लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक ना चली.
बीजेपी पर प्रदेश को बदहाल करने का आरोप : कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ को बीजेपी ने एक साल में ही बदहाल कर दिया है. सरकार के 1 साल पूरे होने के दौरान बढ़ते अपराध, नशा कारोबार, धान खरीदी में गड़बड़ी और किसानों को दी जाने वाली समर्थन मूल्य की रकम पर कांग्रेस ने सवाल उठाए. सुशील मौर्य ने इस दौरान वादा खिलाफी और बारदाना की कमियों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की बात कही.
'मैं सपने में भी आंबेडकर का अपमान नहीं कर सकता', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अमित शाह
'माफी मांगें गृह मंत्री अमित शाह...BJP आंबेडकर विरोधी', प्रेस कॉन्फ्रेंस में गरजे राहुल गांधी
संसद परिसर में धक्का-मुक्की: राहुल गांधी के खिलाफ धारा 109 में शिकायत, जानें अब तक क्या-क्या हुआ