शिमला:पर्यटन को बढ़ावा देने का भी ऐलान किया गया है. ऐसे में प्रदेश में हर साल घूमने आने वाले लाखों पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके और सैलानी हरे भरी खूबसूरत फिजाओं का लुत्फ लेने को बार बार पहाड़ी राज्य का रुख करें, इसके लिए होम स्टे यूनिट को अब हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास और पंजीकरण अधिनियम के दायरे में लाया जाएगा.
हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को दूसरा बजट पेश किया. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश किए गए बजट भाषण में हर वर्ष को सौगात देने का प्रयास किया गया है. इसी कड़ी में छोटे पहाड़ी राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने का भी ऐलान किया गया है. ऐसे में प्रदेश में हर साल घूमने आने वाले लाखों पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके और सैलानी हरे भरी खूबसूरत फिजाओं का लुत्फ लेने को बार बार पहाड़ी राज्य का रुख करें, इसके लिए होम स्टे यूनिट को अब हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास और पंजीकरण अधिनियम के दायरे में लाया जाएगा. जिसका ऐलान सीएम ने बजट भाषण में किया है. प्रदेश में वर्तमान में 3500 के करीब होम स्टे यूनिट हैं, जो सभी इस अधिनियम के तहत आएंगे. सरकार का मकसद होम स्टे यूनिटों के संचालन में सुधार और गुणवत्ता लाना है. इसके अतिरिक्त शिमला में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी के समीप हसन वैली में स्काई वॉक ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इससे आने वाले समय में पर्यटक यहां पर स्काई वॉक ब्रिज के रोमांच की नई दुनिया का आनंद ले सकेंगे.
पुनर्वास और पुनर्स्थापन योजना को दिया जाएगा अंतिम रूप