COCKROACH BHAGANE KE GHARELU UPAY:शायद ही कोई घर होगा जहां कॉकरोच न होते हों. हर घर के किचन में कॉकरोच घूमते हुए मिल ही जाएंगे, जो एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर देते हैं. किचन की कितनी भी सफाई कर लोग लेकिन यह कॉकरोच कभी खाने में तो कभी मसालों के डिब्बों पर घूमते मिल जाएंगे. कॉकरोच से वैसे तो इंसान को कोई हानि नहीं होती, लेकिन यह अपने शरीर पर कई बैक्टीरिया लिये घूमते हैं. जो सेहत के लिए काफी खतरनाक हैं. कॉकरोच को भगाने के लिए लोग तरह-तरह की दवाइयां यूज करते हैं. मार्केट में आजकल कॉकरोच मारने की कई दवाइयां मौजूद हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ घरेलु टिप्स बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग कर आप कॉकरोच का जड़ से सफाया कर सकते हैं. Easy hacks tips Tilchatta
कॉकरोच को मार भगाएगा तेजपत्ता
तेजपत्ता तो आप सबने ही देखा ही होगा. यह किचन का प्रमुख मसाला है. इसके बिना खाने का स्वाद अधूरा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तेजपत्ता से कॉकरोच को भगाया जा सकता है. जी हां कॉकरोच भगाने के लिए आप तेजपत्ते का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए कुछ तेजपत्ते लेकर इन्हें पानी में भिगो लें. इसके बाद इस पाना का कॉकरोच के ऊपर छिड़काव कर दें. फिर आप देखेंगे की कॉकरोच कैसे आपका घर छोड़कर भागने लगेंगे.
कॉकरोच मारने का हथियार नींबू और सोडा
नींबू और बेकिंग सोडा कॉकरोच को मारने का सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकता है. इसके लिए आप पानी में नींबू और बेकिंग सोडा मिलाकर कॉकरोच पर छिड़क दें. नींबू और सोडे का पानी लगते ही कॉकरोच को शरीर में जलन महसूस होने लगेगी, और वह बचने के लिए घर छोड़कर भागते नजर आएंगे.
कॉकरोच के लिए जहर है बेकिंग सोडा
किचन में इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा भी कॉकरोच भगाने में काफी मददगार है. सबसे पहले बेकिंग सोडा (Baking Soda) को शक्कर के साथ घोल लें. फिर जहां कॉकरोच पनपते हैं, उस जगह पर उसे डाल दें. इससे कॉकरोच भाग जाएंगे. क्योंकि यह मिश्रण कॉकरोच के लिए जहर के समान है.
एसेंशियल ऑयल का छिड़काव
एसेंशियल ऑयल कॉकरोच को भगाने में क्रांतिकारी उपाय है. यह कॉकरोच के साथ-साथ अन्य कीड़े मकौड़ों का भी सफाया कर देता है. इसके लिए पेपरमेंट ऑयल या लैवेंडर ऑयल को कॉकरोच पर छिड़क दें. साथ ही कॉकरोच के ठिकानों के आसपास इन एसेंशियल ऑयल्स से लकीर खींच दें. फिर आप देखेंगे की कॉकरोच उल्टे पैर आपके घर से नौ दो ग्यारह हो जाएंगे.