नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर गुरुवार को 45 आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर/पोस्टिंग की गई है. कुछ आईपीएस अधिकारियों को दिल्ली बुलाया गया हैं तो कुछ सीनियर आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से मिजोरम, अंडमान निकोबार आइलैंड, अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख, पुडुचेरी और अन्य राज्यों में ट्रांसफर किया गया है. अहम बात है कि ट्रांसफर लिस्ट में दिल्ली पुलिस के कई जिलों की जिम्मेदारी संभाल रहे जिला पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भी शामिल हैं, जिनको दिल्ली से बाहर भेजा गया है. इनमें दिल्ली पुलिस की पीआरओ डीसीपी सुमन नलवा का नाम भी शामिल है.
गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक, उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय एन. टिर्की, नॉर्थ वेस्ट के डीसीपी जितेंद्र मीणा, नॉर्थ के डीसीपी मनोज कुमार मीणा, साउथ ईस्ट के डीसीपी राजेश देव, डीसीपी रोहित मीणा, एडिशनल सीपी जोन 1 ट्रैफिक आर. साथिया, मीनू चौधरी, तुषार ताबा, पीएन क्रीमे, गीता रानी वर्मा, गौरव शर्मा, मंगेश कश्यप के अलावा कुमार ज्ञानेश समेत कई सीनियर आईपीएस अधिकारी ट्रांसफर लिस्ट से शामिल हैं.
इन IPS का दिल्ली ट्रांसफरःजिन आईपीएस अधिकारियों को अलग-अलग राज्यों से दिल्ली ट्रांसफर किया गया है, उनमें वीनू बंसल, महेंद्र नाथ तिवारी, विजय कुमार, संजय कुमार त्यागी, मोनिका भारद्वाज, अमित राय, मोहम्मद अख्तर रिजवी, राजीव रंजन, मोहम्मद अली, भीष्म सिंह, हरिश्वर स्वामी, आकांक्षा यादव, नेहा यादव, विनीत कुमार, सुमित कुमार झा, ऐश्वर्या शर्मा आदि प्रमुख हैं. यह सभी अधिकारी अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान एवं निकोबार दीप समूह आदि केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यरत हैं.