झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड पुलिस की वीरता को सम्मान, गढ़वा एसपी समेत आठ को वीरता पदक, पहली बार फायर सर्विस को भी गैलेंट्री मेडल - Gallantry Awards 2024

Gallantry Awards to Jharkhand police. गृह मंत्रालय ने गैलेंट्री मेडल पाने वालों के नामों की घोषणा कर दी है. झारखंड पुलिस के आठ पदाधिकारियों को वीरता पदक से नवाजा गया है. पहली बार फायर सर्विस को भी गैलेंट्री मेडल दिया जा रहा है.

Gallantry Awards
झारखंड पुलिस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 14, 2024, 10:54 AM IST

Updated : Aug 14, 2024, 11:08 AM IST

रांची: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिस पदकों की घोषणा कर दी है. झारखंड पुलिस के 08 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक, वहीं 11 पुलिसकर्मियों को पुलिस सराहनीय सेवा पदक से नवाजा गया है. गढ़वा एसपी दीपक पांडेय को वीरता पदक से नवाजा गया है. पहली बार झारखंड के फायरिंग सर्विस को भी गैैलेंट्री मिला है.

गढ़वा एसपी सहित 7 को वीरता पदक

  1. दीपक पांडे, एसपी, गढ़वा
  2. विश्वजीत कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर
  3. उमेश सिंह, हवलदार
  4. सुभाष दास, कांस्टेबल
  5. रवींद्र टोप्पो, कांस्टेबल
  6. गोपाल गंझू, कांस्टेबल
  7. सच्चिदानंद सिंह, एएसआई

फायर सर्विस को पहली बार वीरता पदक

झारखंड की फायर सर्विस में पहली बार किसी फायरमैन को वीरता पदक से सम्मानित किया गया है. झारखंड अग्निशमन विभाग के फायरमैन प्यारेलाल तांबवार को गैलैंट्री मेडल से नवाजा गया है.

पुलिस सराहनीय सेवा पदक

  1. रणधीर कुमार सिंह कांस्टेबल
  2. विमल कुमार छेत्री, कांस्टेबल
  3. सलोमी मिंज, हेड कांस्टेबल
  4. संजय उरांव, हेड कांस्टेबल
  5. हेमा रानी कुल्लू, कांस्टेबल
  6. रेखा कुमारी, कांस्टेबल
  7. संजीव कुमार गुप्ता, कांस्टेबल
  8. ऋतुराज, हेड कांस्टेबल
  9. राजेंद्र राम, हेड कांस्टेबल
  10. अरुण उरांव, हेड कांस्टेबल
  11. संजय कुमार, हेड कांस्टेबल

बता दें कि इसी साल गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड पुलिस के 23 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक से सम्मानित किया गया था. एक पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति पुलिस उत्कृष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया गया था. वहीं 12 पुलिसकर्मियों को पुलिस सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया था. नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के लिए मशहूर झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल वेणुकांत होमकर को भी पदक से सम्मानित किया गया था. इनके अलावा जमशेदपुर रेल एसपी ऋषभ झा और रांची सिटी डीएसपी दीपक कुमार को भी वीरता पदक से नवाजा गया था.

यह भी पढ़ें:

झारखंड पुलिस को एस ड्राइव में लगातार मिल रही सफलता, एक सप्ताह में एक हजार अपराधी गिरफ्तार - Jharkhand Police

डीजीपी ने कारोबारियों को पूरी सुरक्षा देने का यकीन दिलाया, व्यवसायियों से की कार्य स्थल पर सीसीटीवी लगनाने की अपील - Jharkhand DGP on security

स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर झारखंड पुलिस, नक्सलियों पर रहेगी खास नजर - Independence Day 2024

Last Updated : Aug 14, 2024, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details