फिरोजाबाद :उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक होमगार्ड की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि बुधवार की देर रात पैसों के लेनदेन के विवाद में गांव के ही एक युवक ने होमगार्ड को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के पीछे जमीन के पैसे के लेनदेन का विवाद सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. घटना की जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव नगला खुशहाली की है. यहां रहने वाले सर्वेश कुमार (40) जोकि होमगार्ड डिपार्टमेंट में काम करता था. बुधवार रात गांव का ही आकाश नामक युवक अपने खेत पर काम कर रहा था. परिजनों के अनुसार, सर्वेश का ही गांव के युवक आकाश से खेत की जुताई के पैसों को लेकर विवाद चल रहा है. युवक बुधवार को अपने खेत पर ट्रैक्टर चला रहा था, तभी होमगार्ड सर्वेश खेत पर पहुंचा. जिसके बाद युवक ने सर्वेश से पैसे की डिमांड की. इसी बात को लेकर विवाद हुआ. आरोप है कि युवक ने होमगार्ड पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे कुचलकर होमगार्ड की मौत हो गई. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही वारदात के बारे में परिजनों से जानकारी भी ली. परिजनों ने पुलिस को बताया कि सर्वेश की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या की गई है.