जयपुर. राजस्थान में नई सरकार की गठन के साथ शुरू हुआ तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है. सरकार बने भले ही 3 महीने पूरे होने वाले हों, लेकिन अभी भी प्रशासनिक और पुलिस महकमे में बदलाव जारी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर बुधवार को एक बार फिर प्रदेश के 17 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की तबादला सूची जारी की गई है. वहीं, एक आरपीएस अधिकारी का तबादला निरस्त किया गया है. इसके अलावा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में भी चयनित 13 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को पोस्टिंग दी गई है. साथ ही ACB में तैनात 3 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले किए गए हैं.
इनका हुआ तबादला :गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राम कल्याण मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उच्चैन जिला भरतपुर, वैभव शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर डीडवाना कुचामन, सतवीर सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयोजन एवं कल्याण पुलिस मुख्यालय जयपुर, बनवारी लाल मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल कोटा लगाया गया है. इसी प्रकार प्रियंका कुमावत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल जैसलमेर, जसवीर मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल बूंदी, रामेश्वर परिहार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सेल उदयपुर, नाजिम अली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व कानून व्यवस्था जयपुर लगाया गया है.
पढ़ें. राजस्थान के पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, 74 RPS अफसरों के हुए तबादले
वहीं, राजेश भारद्वाज को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा, विक्रम सिंह भाटी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी, सुरेश कुमार खींची को अतिरिक्त पुलिस लीव रिजर्व कानून व्यवस्था जयपुर, मिलन कुमार जोगिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी पुलिस मुख्यालय जयपुर, रजनीश पूनिया को कमांडेंट चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर, सौरभ तिवारी को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लाइसेंसिंग जयपुर, पवन कुमार भदोरिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता बीकानेर लगाया है. वहीं, आशीष कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमांड एवं कंट्रोल सेंटर बीकानेर, रजत विश्नोई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमांड एवं कंट्रोल सेंटर उदयपुर लगाया गया है. इसी तरह से गृह विभाग की ओर से 27 फरवरी को आरपीएस महावीर प्रसाद शर्मा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल कोटा शहर के पद पर किया गया तबादला निरस्त किया गया है.
एसीबी में हुआ बदलाव : वहीं, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पदों पर राजस्थान सिविल सेवा के नियमों के तहत चयन किए गए राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारियों को भी जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दे दी गई है. आदेश के अनुसार भागचंद मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी अजमेर, ऋषिकेश मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी बांसवाड़ा, भूपेंद्र को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी जयपुर, हिम्मत चरण को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी राजसमंद, मुकुल शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी कोटा, चक्रवर्ती सिंह राठौड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी जोधपुर, विक्रम सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी प्रतापगढ़ लगाया गया है.
पढ़ें. भजनलाल सरकार ने फिर किया प्रशासनिक बेड़े में बदलाव, 106 RAS अफसर के हुए तबादले, 7 RAS के तबादले निरस्त
इसी तरह झाबरमल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी टोंक, शिव सिंह को अधिक पुलिस अधीक्षक एसीबी पाली, संदीप सारस्वत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी जयपुर, सुनील सिहाग को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी जयपुर देहात, ज्ञान सिंह चौधरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी मुख्यालय जयपुर, कल्पना सोलंकी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी नागौर लगाया गया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में पद स्थापित अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है. इनमें पारस सोनी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी जोधपुर देहात, गोपाल सिंह कानावत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी कोटा देहात, प्रेरणा शेखावत को अधिक पुलिस अधीक्षक बूंदी लगाया गया है.