बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली का त्योहार आज, रंगों में सराबोर हुए लोग, राज्यपाल और CM ने दी बधाई - Holi celebration today - HOLI CELEBRATION TODAY

Holi 2024: होली का त्योहार देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस साल होली 25 मार्च को मनाई जाएगी. रंगों के इस पर्व का लोगों को बड़े ही बेसब्री के साथ इंतजार रहता है. होली पर बड़े, बूढ़े, बच्चे, नौजवान, महिलाएं, युवतियां हर उम्र हर वर्ग के लोग अपने तरह से इसे मनाते है. इस दिन तरह-तरह के अच्छे पकवान बनाए जाते हैं और लोग एक दूसरे के घर जाकर गुलाल और रंग मलकर होली मनाते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

होली का पर्व आज
होली का पर्व आज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 25, 2024, 6:05 AM IST

पटना: उत्साह और उमंग का पर्व होली आज (सोमवार) बिहार सहित पूरे देश में मनाया जा रहा है. वैसे तो होली की खुमारी फागुन आने के साथ ही लोगों पर चढ़ने लगती है. लेकिन रविवार की रात शुभ मुहूर्त में होलिका दहन के बाद सोमवार (25 मार्च) को लोग एक दूसरे को रंग लगाकर होली मनाएंगे. कहींं-कहीं लोग 26 मार्च को भी होली मनाएंगे. इस पर्व का लोगों को पूरे साल इंतजार रहता है. हर उम्र के लोग इस त्योहार को एक समान जोश के साथ मनाते हैं.

राज्यपाल और CM ने दी बधाई:राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को होली की बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं. होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है. होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों के नए रंग लेकर आए। यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है. होली का त्योहार प्रेम, भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाएं.

बच्चों के साथ-साथ युवाओं में भी क्रेज:बाजार में दुकानों पर पिचकारियों में मोटू-पतलू, स्पाइडर मैन, टॉम एंड जैरी, छोटा भीम, पोकीमॉन, ऑगी, नोविता, डोरेमोन, रूद्रा, जियान, भोलू, ढ़ोलू, चुटकी के तस्वीरों वाली टोपी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुखौटे व पिचकारी खास हैं. बाजारों में रंग-बिरंगी पिचकारी बच्चों को खूब लुभा रही है. पिचकारी की इस बार ज्यादा डिमांड है.

फगुआ गाने की रही है परंपराःपुराने समय से ही ढोल, झाल, मंजीरा आदि लोक वाद्य यंत्रों के साथ मस्ती भरे लोक गीत जैसे फगुआ, चैता, झूमर गाने की परंपरा रही है. अब भले लोग डीजे और बड़े बड़े साउंड बाक्स लगा कर रिकार्डेड गाने पर नाच-गान का आयोजन करते हैं, लेकिन मनोरंजन और मस्ती हर स्वरूप में इस पर्व की आत्मा रही है. एक महीने पहले से ही लोगों पर होली का खुमार चढ़ जाता है.

ऑर्गेनिक फूलों की गुलाल की महक से सराबोर बाजार: इस बार गुलाल फायर और त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए फूलों की ऑर्गेनिक गुलाल बाजार में उपलब्ध है. दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार होली पर अच्छी बिक्री के पिछले रिकॉर्ड टूटेंगे क्योंकि होली पर रंगों का बड़ा महत्व है.

ये भी पढ़ें

Scotland Holi: 'रंग बरसे भीगे चुनरवाली...', गाने पर स्कॉटलैंड में बिहारियों ने जमकर खेली होली

Holi 2023: वैशाली में नेताओं ने खेली कुर्ता फाड़ होली, हाथ जोड़कर मांग लिया वोट

Holi 2023: मिट्टी से होली खेलने की इस गांव में है पुरानी परंपरा, दोपहर बाद खेलते हैं लोग रंगों से होली

ABOUT THE AUTHOR

...view details