बीकानेर. फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा को होली का पर्व मनाया जाता है. इस बार यह पर्व 25 मार्च को मनाया जाएगा और होलिका दहन 24 मार्च को होगा. इस दिन सुबह 9 बजकर 56 मिनट से पूर्णिमा तिथि प्रारंभ होगी. वहीं, प्रातः 9 बजकर 56 मिनट से रात्रि 11 बजकर 14 मिनट तक भद्रा का योग रहेगा. इस वजह से भाइयों के मंगल तिलक के लिए दोपहर 1 बजे के बाद का मुहूर्त श्रेष्ठ रहेगा.
एक महीने तक बंद मांगलिक कार्य :पञ्चांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू ने बताया कि सूर्य के मीन राशि में होने के कारण 14 अप्रैल 2024 तक सभी मांगलिक कार्य जैसे गृह प्रवेश, प्रतिष्ठान का उद्घाटन, देव प्रतिष्ठा, विवाह यज्ञोपवित के मुहूर्त निषेध रहेंगे. हालांकि, इस दौरान नवजात के जन्म नक्षत्र शांति आदि कर्म किए जा सकते हैं. 25 मार्च 2024 को धुलंडी पर्व मनाया जाएगा.