संस्कारधानी राजनांदगांव में रंगोत्सव की धूम, केसरिया रंग में डूबे भक्तों ने कान्हा संग मनाई होली - Holi 2024 - HOLI 2024
राजनांदगांव में हर साल की तरह इस साल भी भगवान श्री राधा कृष्ण भक्तों के साथ होली खेलने मंदिर से निकले. नगर भ्रमण के दौरान केसरिया रंग में डूबे सभी भक्तों ने भगवान राधा कृष्ण के साथ होली खेली.
राजनांदगांव: संस्कारधानी राजनांदगांव में करीब 33 साल से रंगोत्सव का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर साल भगवान श्री राधा कृष्ण भक्तों के साथ होली खेलने मंदिर से निकलते हैं. इस साल भी सोमवार को शहरवासियों ने भगवान राधा कृष्ण की भव्य शोभा यात्रा शहर में निकाली और हर्षोल्लास के साथ भक्ति पूर्ण तरीके से होली मनाया.
भक्तों के साथ होली खेलने निकले भगवान कृष्ण: राजनांदगांव शहर के श्री सत्यनारायण मंदिर समिति ने रंग उत्सव की भव्य शोभायात्रा निकाली. रंग उत्सव के मौके पर गाजे बाजे के साथ भगवान राधा कृष्ण रथ में सवार होकर होली खेलने नगर भ्रमण पर निकले. आगे आगे भगवान का रथ और पीछे पीछे सैकड़ों की संख्या में भक्तों की टोली गाजे बाजे के साथ निकली. रथ के पीछे केसरिया रंग में डूबे हुए सभी भक्तों ने भगवान राधा कृष्ण के साथ होली खेली.
मंदिर समिति वर्षों से हिंदू संस्कृति के विभिन्न त्यौहारों को सार्वजनिक रूप से मनाते आ रही है. लगभग 33 वर्ष पूर्व से परंपरा चली आ रही है. भगवान राधा कृष्ण होली के दिन भक्तों के साथ होली खेलने निकलते हैं. भव्य शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकाली जाती है. - अशोक लोहिया, अध्यक्ष, श्री सत्यनारायण मंदिर समिति
33 सालों से चली आ रही है रंगोत्सव की परंपरा: होली के दिन भगवान राधा कृष्ण को मंदिर से निकालकर भक्तों के बीच होली खेलने के लिए ले जाया जाता है और शोभायात्रा निकाली जाती है. पिछले 33 सालों से श्री सत्यनारायण मंदिर समिति होली त्यौहार के दिन इसी तरह रंगोत्सव का पर्व मनाते आ रही है. भगवान राधा कृष्ण अपने भक्तों के साथ होली खेलने निकलते हैं. यह यात्रा राजनांदगांव शहर के भारत माता चौक, आजाद चौक, मानव मंदिर चौक, गांधी चौक होते हुए कामठी लाइन स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में समाप्त हुई.