अयोध्या के राम मंदिर में खेली गई होली. अयोध्या: राम मंदिर में रामलला के पुजारी और भक्त होली खेल रहे हैं. बीती रात शयन आरती के दौरान मौजूद भक्तों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया और भव्य आरती के बाद पूरा मंदिर परिसर रामलला के जयकारों की से गूंज उठा. रामलला के सेवक के रूप में मौजूद पुजारी ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर भगवान का प्रसाद वितरित किया.
अयोध्या में इस बार होली का अलग ही नजारा है. 500 वर्षों के संघर्ष के बाद निर्मित राम मंदिर और भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उमंग और उत्साह अयोध्या में हिलोरे ले रहा है. नवनिर्मित राम मंदिर में पहली बार संपन्न हुए होली पर्व को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अविष्मरणीय बनाने में किसी भी प्रकार का कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
रामलला के समक्ष तो रंग भरी एकादशी के दिन से ही प्रातः कालीन मंगला आरती और रात्रि शयन आरती के साथ ही पांचों आरती संपन्न होते ही उपस्थित भक्त, संत और भगवान रामलला के बीच होली खेली जा रही है.
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से कहा कि राम जन्मभूमि परिसर में अभी तक सामान्य रूप में होली खेली जाती थी. लेकिन, इस वर्ष की होली अद्भुत है और यह उत्सव जिस भव्य मंदिर निर्माण के लिए 500 वर्ष का प्रतीक्षा किया जाता रहा है उसमें मनाया जाएगा.
चतुर्वेदी समाज का पारंपरिक होली डोला: सब जग होरी बज होरा रविवार को चतुर्वेदी समाज का पारंपरिक होली का डोला बैंड बाजा ढोल नगाड़े के साथ शहर में निकाला गया. चारों तरफ बृज में होली की खुमारी छाई हुई है. होली के रंग में हर कोई सराबोर होता हुआ नजर आ रहा है. पिछले कई दशकों से चतुर्वेदी समाज के लोग शहर में होली से एक दिन पूर्व डोला हर्षोल्लास के साथ निकाला जाता है. दूर दराज से हजारों की संख्या में युवा लोग नाचते हुए नजर आते हैं.
बरेली में निकली ऐतिहासिक राम बरात: रंगों का त्योहार होली बरेली में कुछ अनोखे अंदाज में मनाया जाता है. बरेली में रविवार को राम बरात निकाली गई. यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित की गई राम बरात 164 वर्षों से धूमधाम से निकाली जा रही है. राम बरात में सैकड़ों की संख्या में हुरियारे रंगों में सराबोर होकर मोर्चेबंदी करते नजर आए. बड़े-बड़े ट्रालो में सवार हुरियारे एक दूसरे पर रंग डालते हुए होली के रंगों में सराबोर दिखे. राम बरात का जगह जगह स्वागत किया गया.
अलीगढ़ में होली से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढकवाया: अलीगढ़ में मस्जिदों को रंगों से सुरक्षित करने के लिए मस्जिद इंतजामियां कमेटी ने मस्जिदों को तिरपाल से ढकवाया है, जिससे मस्जिदों पर रंग न पड़े. सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों में स्थित चार मस्जिदों को ढकवाया गया है. होलिका दहन से पहले बाजारों में टेशू के फूलों से तैयार रंगों की होली होती है. ऐसे में मस्जिदों में रंग न जाएं, जिसके चलते मस्जिदों को ढकने का इंतजाम किया गया है. सब्जी मंडी चौराहे पर स्थित मस्जिद को ढकवाया गया है. खास बात यह है कि इन इलाकों से होकर के होली का जुलूस भी निकलता है.
नवाबों के शहर में शराब के शौकीन लोगों की फीकी रहेगी होली: योगी सरकार ने होली के दिन यानी 25 मार्च को ड्राई डे घोषित कर दिया है. इस दिन शाम पांच बजे तक अंग्रेजी और देसी शराब, बीयर, माडल शॉप और भांग की दुकानें बंद रहेंगी. शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक ही बिक्री हो सकेगी. इस दौरान सभी ठेकों पर आबकारी विभाग की नजरें रहेंगी. प्रशासन की तरफ से हर जिले में गाइडलाइन जारी कर दी गई है. होली वाले दिन शराब की हर दुकान पर शाम तक ताला लटका नजर आएगा.
ये भी पढ़ेंः 'होलिया में उड़े रे गुलाल मारे रे मांगेतरिया...' संग गायिका हिना कोमल ने जमाया रंग, देखें VIDEO