भिवानी: जिले में एचआईवी पॉजिटिव हर साल बढ़ रहे हैं. इस वक्त जिले में 2422 एचआईवी संक्रमित हैं, पिछले साल के मुकाबले इस साल एड्स मरीजों में करीब डेढ़ गुना की वृद्धि देखी गई. एचआईवी संक्रमितों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी फील्ड में लगा हुआ है. अपने हेल्थ चेकअप केंद्रों में इस तरह के मरीजों की पहचान की जा रही है.
हर माह 2750 रुपये की पेंशन : एचआईवी संक्रमितों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई हैं. बता दें कि यह रोग एक-दूसरे से असुरक्षित यौन संबंधों के अलावा इंजेक्शन की सूई से भी फैलता है. स्वास्थ्य विभाग एचआईवी संक्रमित स्टेज तीन और स्टेज चार के मरीजों की भी नियमित निगरानी कर उनका उपचार करा रहा है. भिवानी जिले में 622 एचआईवी संक्रमितों को हर माह 2750 रुपये की पेंशन दी जा रही है.