राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिट एंड रन : जयपुर में स्कॉर्पियो ने तीन युवकों को कुचला, दो की हालत गंभीर, घटना सीसीटीवी में कैद - Hit and run case in jaipur - HIT AND RUN CASE IN JAIPUR

जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. कार सवार चाय की दुकान पर किसी से झगड़ रहा था. पुलिस आई तो बचने के लिए तेजी से कार भगाने लगा और इस दौरान उसने टक्कर मार दी.

Hit and run case in jaipur
हिट एंड रन मामला: स्कॉर्पियो कार ने तीन युवकों को मारी टक्कर, (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 12:37 PM IST

हिट एंड रन मामला (वीडियो CCTV)

जयपुर:राजधानी जयपुर में एक बार फिर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है. बीती बुधवार रात को झोटवाड़ा थाना इलाके में स्कॉर्पियो कार ने तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कर सवार मौके से फरार हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया. इनमें से दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही झोटवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस स्कार्पियो कार चालक की तलाश कर रही है. इस पूरे मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

झोटवाड़ा थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह के मुताबिक बीती बुधवार रात को स्कार्पियो चालक का झोटवाड़ा के जोशी मार्ग पर एक चाय की दुकान पर झगड़ा हो रहा था. झगड़े के दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद झोटवाड़ा थाना पुलिस की चेतक गाड़ी मौके पर पहुंची. पुलिस की गाड़ी देखकर स्कॉर्पियो चालक तेज रफ्तार में कार को दौड़ाकर भागने लगा. इस दौरान आगे थोड़ी दूरी पर तीन युवक बाइक पर बैठे थे. कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे तीनों युवक उछलकर दूर जा गिरे. तीनों युवक घायल हो गए. कार चालक तेज रफ्तार में मौके से फरार हो गया.

पढ़ें: कोटा में हिस्ट्रीशीटर बदमाश के खिलाफ एक्शन, हजरत उर्फ गुड्डू के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर - Bulldozer Action in Kota

झोटवाड़ा थाना अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया. सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में तीनों घायल युवकों का इलाज जारी है. दो युवकों की हालत थोड़ी ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. घायल लोगों की पहचान नवाज पठान, इरफान और जकर के रूप में हुई है. घायल नवाज पठान जयपुर ग्रामीण के हिंगोनिया पूर्व सरपंच हनीफ खान पठान का पोता है. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस की टीम में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. कार चालक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details