कोटा: बदमाश को पकड़ने के लिए बूंदी जिले में गई कोटा सिटी पुलिस की विशेष टीम पर फायरिंग का मामला सामने आया है. हालांकि इस फायरिंग में कोटा सिटी पुलिस के जवान के चोट नहीं लगी. जबकि फायरिंग कर रहे हिस्ट्रीशीटर के अपने ही बंदूक से गोली लगने का मामला आया है. जिसे गंभीर घायल होने पर पहले बूंदी जिले के केशोरायपाटन और फिर कोटा के एमबीएस अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. जहां से भी मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में रैफर किया गया है. इस संबंध में बूंदी के रायथल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है.
कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी अभिषेक बूंदी की खटखट की तरफ आ रहा है. इसको पकड़ने स्पेशल टीम इंचार्ज अजय चाहर के साथ पुलिसकर्मी खटखट तिराहे के नजदीक आए. जहां बिना नंबर की बाइक पर तीन जने बैठकर निकले. इनमें नांता थाने का हिस्ट्रीशीटर अमन उर्फ लाला, समीर उर्फ पल्सर और एक अन्य था. निजी वाहन में सवार पुलिस इनके पीछे लग गई. मंडी तिराहे के नजदीक इन बदमाशों को पता चल गया कि पुलिस उनके पीछे चल रही है. दो बदमाशों ने कट्टा तान दिया, लेकिन पुलिस पीछा करती रही.