अलवर: जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को अलवर शहर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए बयान के विरोध में पैदल मार्च निकाला गया. कांग्रेस ने उनसे इस्तीफे की मांग की. विरोध मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने की.
इस मौके पर जूली ने आरोप लगाया कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अंबेडकर के खिलाफ अपशब्द बोलकर उनका अपमान किया है. इसके बावजूद भी माफी मांगने की जगह, बीजेपी नेता जिस तरह का आचरण कर रहे हैं, वह निंदनीय है. कांग्रेस इसका विरोध करती है और पूरे देश में इसको लेकर आंदोलन जारी है. उन्होंने कहा कि या तो गृहमंत्री शाह सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे, नहीं तो आने वाले समय में उनके खिलाफ पूरे देश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें: कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- देश संविधान से चलता है, संघ के विधान से नहीं
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री द्वारा दिए गए बयान से बीजेपी की सोच का पता लगता है. उनके इस बयान से जनता में आक्रोश है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया, यदि वे इस्तीफा नहीं देंगे तो पार्टी सड़क से संसद तक विरोध प्रदर्शन करेगी.
मार्च में शामिल हुए जिले भर के नेता : विरोध मार्च में जिलेभर से आए कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बाबा साहब देश का गौरव है. उनके नाम से देश को गर्व होता है, लेकिन बीजेपी के नेताओं को उनके नाम से ऐतराज है. इसी के चलते ऐसी टिप्पणी की गई. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन मात्र कांग्रेस की ओर से नहीं, बल्कि 36 कौम की ओर से है.