ETV Bharat / state

चूरू में हुक्का बार पर छापा, मचा हड़कंप, 15 गिरफ्तार - CRIME IN CHURU

चूरू में पुलिस की बड़ी कार्रवाई. हुक्का बार पर छापा से मचा हड़कंप. पुलिस ने 15 युवकों को किया गिरफ्तार. जानिए पूरा मामला...

Churu Police Big Action
चूरू में हुक्का बार पर छापा (ETV Bharat Churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 12 hours ago

चूरू: राजस्थान की चूरू पुलिस व कालिका यूनिट ने मंगलवार को शहर में एक काॅलेज के पास टी-स्टाॅल पर चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई की. कार्रवाई के बाद एक बारगी आसपास की टी स्टाॅल में हड़कंप मच गया. पुलिस ने हुक्का बार से 15 युवकों को गिरफ्तार किया है. चूरू डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि अभय कमांड से सूचना मिली कि काॅलेज के पास एक टी स्टाॅल पर कुछ युवक बैठे हैं, जो काॅलेज में आने-जाने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ और फब्तियां कसते हैं. डीएसपी के निर्देश पर कोतवाली थाना के एसआई रामशरण और कालिका यूनिट की टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने सयुंक्त रूप से मिलकर इस कारवाई को अंजाम दिया है.

15 युवक गिरफ्तार : पुलिस ने मौके से 15 युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई वाले स्थान के पास में चल रही चाय की स्टाॅल से हुक्का व तबांकू भी जब्त करने की कारवाई की है. डीएसपी झाझड़िया ने बताया कि पुलिस की ओर से इस तरह की कार्रवाई लगातार की जाएगी. लोहिया काॅलेज के आसपास चलने वाले हुक्का बार पर लगातार कार्रवाई की जाएगी. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : श्रीगंगानगर पुलिस का नशा तस्कर के घर पर चला 'पीला पंजा', NDPS-आबकारी और मारपीट के थे मुकदमे दर्ज - Bulldozer Action - BULLDOZER ACTION

मंगवाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस जाप्ता और वाहन : टी स्टॉल पर पुलिस की छापेमार कार्रवाई के बाद एक बारगी अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान मौके पर पुलिस को बड़ी संख्या में युवकों के मिलने के बाद पुलिस को अतिरिक्त पुलिस वाहन मंगवाने पड़े और थाने से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी मौके में पहुंचा. पुलिस की छापेमार कार्रवाई के बाद आसपास के इलाके के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके कारण मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

चूरू: राजस्थान की चूरू पुलिस व कालिका यूनिट ने मंगलवार को शहर में एक काॅलेज के पास टी-स्टाॅल पर चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई की. कार्रवाई के बाद एक बारगी आसपास की टी स्टाॅल में हड़कंप मच गया. पुलिस ने हुक्का बार से 15 युवकों को गिरफ्तार किया है. चूरू डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि अभय कमांड से सूचना मिली कि काॅलेज के पास एक टी स्टाॅल पर कुछ युवक बैठे हैं, जो काॅलेज में आने-जाने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ और फब्तियां कसते हैं. डीएसपी के निर्देश पर कोतवाली थाना के एसआई रामशरण और कालिका यूनिट की टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने सयुंक्त रूप से मिलकर इस कारवाई को अंजाम दिया है.

15 युवक गिरफ्तार : पुलिस ने मौके से 15 युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई वाले स्थान के पास में चल रही चाय की स्टाॅल से हुक्का व तबांकू भी जब्त करने की कारवाई की है. डीएसपी झाझड़िया ने बताया कि पुलिस की ओर से इस तरह की कार्रवाई लगातार की जाएगी. लोहिया काॅलेज के आसपास चलने वाले हुक्का बार पर लगातार कार्रवाई की जाएगी. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : श्रीगंगानगर पुलिस का नशा तस्कर के घर पर चला 'पीला पंजा', NDPS-आबकारी और मारपीट के थे मुकदमे दर्ज - Bulldozer Action - BULLDOZER ACTION

मंगवाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस जाप्ता और वाहन : टी स्टॉल पर पुलिस की छापेमार कार्रवाई के बाद एक बारगी अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान मौके पर पुलिस को बड़ी संख्या में युवकों के मिलने के बाद पुलिस को अतिरिक्त पुलिस वाहन मंगवाने पड़े और थाने से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी मौके में पहुंचा. पुलिस की छापेमार कार्रवाई के बाद आसपास के इलाके के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके कारण मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.