रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर ने परिवार पर किया हमला (ETV Bharat Kota) कोटा. शहर के रामपुरा कोतवाली थाना इलाके में रंजिश के चलते हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार रामपुर कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर सावन उर्फ अनिल ने अन्य बदमाशों के साथ एक घर में घुसकर एक परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में चाकूबाजी से एक युवक की मौत हो गई. जबकि परिवार के दो लोग घायल हो गए.
रामपुरा कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक सीताराम ने बताया कि दोपहर 1:30 बजे के आसपास की घटना है. जिसमें कलालघाट हरिजन बस्ती निवासी 25 वर्षीय रवि सिंह राजपूत से पुरानी रंजिश को लेकर हिस्ट्रीशीटर सावन उर्फ अनिल व अन्य लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव करने आई रवि की 45 वर्षीय मां किरण और पिता गोपाल सिंह भी घायल हो गए. हमलावर मौके से फरार हो गए. घायलों को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया. जहां रवि को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि किरण को भर्ती किया है. गोपाल के पैर में चोट है.
पढ़ें:गुढ़ागौड़जी में आपसी रंजिश में परिवार पर जानलेवा हमला, गाड़ियों से मकान पर बोला धावा - Attack On Family
रामपुरा कोतवाली थानाधिकारी बृजबाला सिंह चौधरी का कहना है कि चाकूबाजी करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. यह घटनाक्रम पुरानी रंजिश के चलते ही हुआ है. मृतक के पिता गोपाल सिंह का कहना है कि रवि गोबरिया बावडी सर्कल के नजदीक गन्ने का ठेला लगाता था. हमलावर परिवार भी उनके नजदीक ही रहता है. परिजनों से तहरीर ली जा रही है, जिसके बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
पढ़ें:धौलपुर में पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने की फायरिंग, 2 युवक घायल... हमलावर फरार - Firing In Dholpur
बदला लेने के लिए किया हमला: रवि सिंह राजपूत की कुछ समय पहले सावन के साथ कहासुनी हो गई थी. जिसमें रवि ने मारपीट भी कर दी थी. इसी का बदला लेने के लिए सावन ने इस हमले को अंजाम दिया है. वहीं रवि के भाई मनी सिंह राजपूत की कुछ साल पहले मौत हुई थी. जबकि बहन की शादी हो चुकी है. पिता गोपाल सिंह टैक्सी चलाते हैं. ऐसे में रवि की मौत हो जाने के बाद दंपती अकेले हो गए हैं.