झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से रविंद्र पांडे ने पांच बार दर्ज की जीत, ग्राफिक्स के जरिए जानिए इस सीट का इतिहास

गिरिडीह लोकसभा सीट से आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी ने जीत प्राप्त की है. इस सीट पर बीजेपी की रविंद्र पांडे पांच बार जीत हासिल कर चुके हैं. हालांकि यहां से कांग्रेस और झामुमो ने भी जीत प्राप्त की है. ग्राफिक्स के जरिए जानिए गिरिडीह लोकसभा सीट का इतिहास.

history of Giridih Lok Sabha
history of Giridih Lok Sabha

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2024, 4:00 PM IST

रांची:गिरिडीह अपने अभ्रक और कोयला खदानों के लिए भी जाना जाता है. गिरिडीह लोकसभा सीट बीजेपी के रविंद्र कुमार पांडे पांच बार सांसद रह चुके हैं. इस क्षेत्र में बीजेपी का दबदबा माना जाता है. यहां 1962 में हुए पहले चुनाव में स्वतंत्र पार्टी के बटेश्वर सिंह ने जीत दर्ज की थी. 1967 में यहां से कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की थी.

ETV BHARAT GFX

गिरिडीह सीट पर रहा है बीजेपी की दबदबा

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र पर बीजेपी का दबदबा रहा है. हालांकि गठबंधन के कारण 2019 के चुनाव में ये सीट आजसू पार्टी के खाते में चली गई थी, जिसके बाद यहां से चंद्रप्रकाश चौधरी ने जीत हासिल की. हालांकि इससे पहले इस सीट से दो बार बीजेपी के उम्मीदवार रविंद्र पांडे जीतते रहे थे. 1989 में इस सीट पर पहली बार बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. यहां से 1989 में बीजेपी उम्मीदवार रामदास सिंह ने बिनोद बिहारी महतो को हराया था.

रविंद्र पांडे ने लगाई जीत की हैट्रिक

हालांकि 1991 के लोकसभा चुनाव में यहां से बिनोद बिहारी महतो ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र पांडे ने यहां से लगातार तीन बार 1996, 1998 और 1999 में जीत हासिल की. हालांकि 2004 में कांग्रेस के टेकलाल महतो ने यहां से जीत हासिल की थी. लेकिन इसके बार फिर से यहां 2009 और 2014 में रविंद्र पांडे ने जीत हासिल की. 2019 में यहां से बीजेपी की सहयोगी पार्टी के उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी ने जीत हासिल की थी. अब देखना है कि 2024 में यहां किसकी जय होती है और किसकी पराजय

ABOUT THE AUTHOR

...view details