हिसार: हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का डंका पूरे विश्व में बजा रखा है. इसी कड़ी में ऑल इंडिया इंटर स्कूल चैंपियनशिप में हिसार के जयंक ने दो पदक जीतकर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है. पटना बिहार में 26वीं ऑल इंडिया इंटर स्कूल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें डाबड़ा चौक स्थित श्री कृष्ण स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ी जयंक ने दो पदक जीते हैं.
प्रतियोगिता में शामिल हुए 1700 खिलाड़ी: एकेडमी संचालक व कोच कपिल कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से 1700 खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया. प्रतियोगिता में जयंक ने अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए. इस प्रतियोगिता में बिहार के मंत्री अशोक कुमार ने सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया.