हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सावित्री जिंदल ने नायब सैनी सरकार को दिया समर्थन, राज्यपाल को सौंपा औपचारिक पत्र

हिसार से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल ने नायब सैनी सरकार को समर्थन दिया है. उन्होंने राज्यपाल को औपचारिक समर्थन पत्र सौंप दिया है.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

हिसार: देश की सबसे अमीर महिला और हिसार की विधायक सावित्री जिदंल ने नायब सिंह सैनी सरकार को अपना समर्थन दिया है. सावित्री जिंदल ने गुरुवार को चंडीगढ़ में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलकर उन्हें अपना समर्थन पत्र सौंपा. पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल पचकूला में हुए मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुईं.

सावित्री जिदंल ने कहा कि वे हिसार के निर्दलीय विधायक के तौर पर चुनी गई हैं और हरियाणा सरकार का समर्थन कर रही हैं. क्योंकि वो हिसार और हरियाणा का विकास करना चाहती है. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि नायब सैनी हरियाणा में विकास कार्य करवाएंगे. इसी मकसद से हरियाणा के तीनों निर्दलीय विधायकों ने भाजपा सरकार को समर्थन दिया है. हलांकि सावित्री जिंदल ने बीजेपी में शामिल होने से पिछले दिनों इनकार किया था और कहा था कि केवल वो सरकार को समर्थन दे रही हैं.

सावित्री जिंदल हिसार से निर्दलीय विधायक बनीं हैं. लोकसभा चुनाव से पहले इसी साल वो बीजेपी में शामिल हुईं थी. लेकिन बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर वो निर्दलीय मैदान में उतरीं और विजयी होकर विधायक बन गईं. हलांकि जीतने के तुरंत बाद उन्होंने बीजेपी को समर्थन करने का ऐलान कर दिया था. इस बार हरियाणा में केवल तीन निर्दलीय विधायक जीते हैं, और सभी ने बीजेपी सरकार को समर्थन दिया है.

विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को 48 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिला है. वहीं कांग्रेस पार्टी के 37 विधायक जीते हैं. जबकि तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीतने में कामयाब रहे. हरियाणा राज्य गठन के बाद ये पहली बार है जब 5 से कम निर्दलीय विधायक जीते हैं. वहीं सावित्री जिंदल निर्दलीय विधायक बनने वाली हरियाणा की चौधी महिला बन गई हैं.

ये भी पढ़ें- सावित्री जिंदल ने राजनीति में बना दिया नया रिकॉर्ड, 20 साल बाद ऐसा करने वाली चौथी महिला

ये भी पढ़ें- सावित्री जिंदल ने मंत्री बनने की चर्चा पर पहली बार दिया जवाब, बीजेपी में शामिल होने से इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details