हिसार: देश की सबसे अमीर महिला और हिसार की विधायक सावित्री जिदंल ने नायब सिंह सैनी सरकार को अपना समर्थन दिया है. सावित्री जिंदल ने गुरुवार को चंडीगढ़ में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलकर उन्हें अपना समर्थन पत्र सौंपा. पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल पचकूला में हुए मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुईं.
सावित्री जिदंल ने कहा कि वे हिसार के निर्दलीय विधायक के तौर पर चुनी गई हैं और हरियाणा सरकार का समर्थन कर रही हैं. क्योंकि वो हिसार और हरियाणा का विकास करना चाहती है. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि नायब सैनी हरियाणा में विकास कार्य करवाएंगे. इसी मकसद से हरियाणा के तीनों निर्दलीय विधायकों ने भाजपा सरकार को समर्थन दिया है. हलांकि सावित्री जिंदल ने बीजेपी में शामिल होने से पिछले दिनों इनकार किया था और कहा था कि केवल वो सरकार को समर्थन दे रही हैं.
सावित्री जिंदल हिसार से निर्दलीय विधायक बनीं हैं. लोकसभा चुनाव से पहले इसी साल वो बीजेपी में शामिल हुईं थी. लेकिन बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर वो निर्दलीय मैदान में उतरीं और विजयी होकर विधायक बन गईं. हलांकि जीतने के तुरंत बाद उन्होंने बीजेपी को समर्थन करने का ऐलान कर दिया था. इस बार हरियाणा में केवल तीन निर्दलीय विधायक जीते हैं, और सभी ने बीजेपी सरकार को समर्थन दिया है.