दुर्ग: बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं से मारपीट और अत्याचार की खबरें आ रही है. बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के संत चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद दो और संतों की गिरफ्तारी हुई. यह दावा कोलकाता इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने शनिवार को की थी. बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को लेकर लगातार भारत में विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है. छत्तीसगढ़ में भी इस मसले पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. दुर्ग में पूरे मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है.
हिंदू संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली: हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान आक्रोश रैली निकाली है. इस रैली के जरिए हिंदुओं पर अत्याचार को बंद करने की मांग हिंदू संगठनों ने की है. आक्रोश रैली के बाद हिंदू संगठनों के सदस्यों ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा रोकने की मांग इस ज्ञापन में की गई है.