छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ दुर्ग में विरोध प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का भारत में विरोध हो रहा है. दुर्ग में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया

HINDUS IN BANGLADESH
संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का विरोध (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 3, 2024, 6:01 PM IST

दुर्ग: बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं से मारपीट और अत्याचार की खबरें आ रही है. बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के संत चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद दो और संतों की गिरफ्तारी हुई. यह दावा कोलकाता इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने शनिवार को की थी. बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को लेकर लगातार भारत में विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है. छत्तीसगढ़ में भी इस मसले पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. दुर्ग में पूरे मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है.

हिंदू संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली: हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान आक्रोश रैली निकाली है. इस रैली के जरिए हिंदुओं पर अत्याचार को बंद करने की मांग हिंदू संगठनों ने की है. आक्रोश रैली के बाद हिंदू संगठनों के सदस्यों ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा रोकने की मांग इस ज्ञापन में की गई है.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ हल्ला बोल (ETV BHARAT)

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ लगातार अत्याचार किया जा रहा है. इस्कॉन टेंपल के प्रभारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. लगातार हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर पूरे देश में आक्रोश नजर आ रहा है. इस पर जल्द से जल्द भारत सरकार को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए- हिंदू संगठन, दुर्ग

सोमवार को चिन्मय कृष्ण दास के वकील पर भी हमला किया गया. जिनका इलाज बांग्लादेश में चल रहा है. बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार जाने के बाद मोहम्मद युनूस की सरकार बनी. उसके बाद से लगातार यहां हिंसा का दौर जारी है. सबसे ज्यादा हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हो रही है. इसे लेकर पूरे बांग्लादेश में सियासी घमासान मचा हुआ है.

बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन चाहती हैं ममता बनर्जी, जयशंकर से संसद में बयान देने की मांग

बांग्लादेश के मौजूदा हालात भारत के लिए चिंता का विषय, पूर्व राजनयिक वीना सीकरी ने दोनों देशों के संबंधों की चर्चा

भारत-बांग्लादेश संबंध: क्या यूनुस की अंतरिम सरकार अपने सलाहकार की 'आशावादी' टिप्पणियों को आगे बढ़ाएगी ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details