ETV Bharat / state

वनरक्षक भर्ती के 120 पदों के लिए फिजिकल टेस्ट शुरू, पहले दिन तकनीकी खामियों ने किया परेशान

वन विभाग में वनरक्षक के पदों पर बड़ी संख्या में भर्ती निकली है. बुधवार 4 दिसंबर को भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की शुरुआत हुई.

forest guard recruitment
वनरक्षक भर्ती 2024 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 9 hours ago

कोरबा : वन विभाग में वनरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए बुधवार 4 दिसंबर को फिजिकल टेस्ट की शुरुआत हुई. पहले दिन महिला अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट हुआ. इस दौरान बड़ी तादाद में महिला अभ्यर्थी हिस्सा लेने पहुंची.

पहले दिन महिला अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट : वनरक्षक के 120 पदों पर भर्ती के लिए 29000 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. पहले दिन कोरबा के इंदिरा गांधी स्टेडियम में कोरबा, कटघोरा और मरवाही सहित तीन वन मंडलों के अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे. यह भर्ती प्रक्रिया 18 दिसंबर तक चलेगी. फिजिकल टेस्ट में क्वालीफाई करने वालों को ही लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी.

महीनों से कर रहे की तैयारी : इसी तरह महिला अभ्यर्थी लक्ष्मीन ने बताया कि वह दो महीना से भी अधिक समय से सुबह उठकर दौड़, गोला फेंक और लंबी कूद की तैयारी कर रही है. बीच में तबीयत खराब हो जाने की वजह से तैयारी में कुछ देरी भी हई. लेकिन आज पूरी तैयारी के साथ यहां पहुंची हैं. उसने टेस्ट के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही है.

वनरक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की शुरुआत (ETV Bharat)

भर्ती प्रक्रिया के लिए फिजिकल टेस्ट की तैयारी कई महीनों से कर रहे हैं. 200 मीटर 400 मीटर दौड़ के अलावा लंबी कूद की विशेष तैयारी की है. प्रदेश भर में 1400 से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. तैयारी अच्छी है, देखते हैं आगे क्या होगा : वर्षा जगत, महिला अभ्यर्थी

तकनीकी खामियों ने किया परेशान : वन विभाग ने भर्ती प्रक्रिया के तहत दौड़, गोला फेंक और लंबी कूद जैसे इवेंट्स में गड़बड़ी रोकने के लिए तकनीक का सहारा लिया है. लेकिन पहले ही दिन अभ्यर्थियों को तकनीकी खामियों से जूझना पड़ा, जिससे कई अभ्यर्थी परेशान दिखे. कोरबा से भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने पहुंची जमुना सारथी ने तकनीकी खामियों पर नाराजगी जताई.

लंबी कूद इवेंट के लिए हमारा 25 का बैच था. इवेंट पूरा होने के बाद सभी को 0-0 अंक मिले या तो 25-25 अंक मिले. हर इवेंट के अधिकतम 25 अंक दिए जा सकते हैं. 200 मीटर 400 मीटर दौड़ के अलावा गोला फेंक और लॉन्ग जंप, कुल चार इवेंट हैं. एक इवेंट में सर्वाधिक 25 अंक दिए जा सकते हैं. लॉन्ग जंप के इवेंट में पहले अटेम्प्ट में मुझे अच्छे अंक मिले थे. लेकिन तकनीकी खामी के कारण बताया गया कि दोबारा कूदना पड़ेगा : जमुना सारथी, महिला अभ्यर्थी

तकनीकी खामियों की वजह से अभ्यर्थी नाराज : महिला अभ्यर्थी जमुना सारथी ने बताया कि हमारे बैच को दोबारा कूदने को कहा गया. तकनीकी खामी के कारण मैं दौड़ने गई, तब मुझे फिर रोक दिया गया. अधिकतम तीन अटेम्प्ट ही नियमानुसार मान्य हैं, लेकिन इस गड़बड़ी के कारण मैंने 9वें अटेम्प्ट में अपना इवेंट कंप्लीट किया. मेरा स्टैमिना पूरी तरह से डाउन हो गया था. थक चुकी थी, इसलिए मेरे अंक कम हो गए. काफी समय से मैं इस भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रही थी, लेकिन गड़बड़ी के कारण मेरे प्रदर्शन पर असर पड़ा. जिससे मैं ही नहीं मेरे बैच की काफी लड़कियां नाराज हैं.

जब मैने गोला फेंका तो इसकी लंबाई मशीन से 20 अंक मिले. बाद में जब रिजल्ट मुझे दिया गया, तब पता चला कि 15 ही अंक मिले हैं. मुझे बताया गया कि तकनीकी खामी की वजह से ऐसा हो रहा है. दोबारा फेंकने को भी कहा गया. इससे प्रदर्शन पर असर पड़ा है. इस तरह की गड़बड़ियों की शिकायत भी की. तब मुझे वहां मौजूद अधिकारियों ने कहा कि जब रिजल्ट निकलेगा, तब आपत्ति लगा देना : गोमती, महिला अभ्यर्थी

29000 अभ्यर्थी देंगे फिजिकल टेस्ट : अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लेने स्टेडियम में अधिकारी भी मौजूद थे. कटघोरा वन मंडल के डीएफओ कुमार निशांत फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया को पूरी कर रहे थे. तीन वन मंडल के 120 पदों के लिए 29000 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट दे रहे हैं. चार इवेंट में अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है. प्रदर्शन के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी.

पहले दिन मशीन में कुछ तकनीकी समस्या आ गई थी. किसी का नुकसान ना हो इसलिए अभ्यर्थियों को दोबारा अटेम्प्ट करने को कहा गया. ताकि सभी को एक समान अंक मिले और किसी का नुकसान ना हो. इसमें स्टेमिना घटने वाली कोई बात नहीं है. एक वनरक्षक का स्टेमिना हमेशा बरकरार रहना चाहिए : कुमार निशांत, डीएफओ, कटघोरा वन परिक्षेत्र

इंदिरा गांधी स्टेडियम में फिजिकल टेस्ट जारी : कोरबा के टीपी नगर स्थित प्रदर्शनी इंदिरा गांधी स्टेडियम में फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया जारी है. यहां कोरबा, कटघोरा और मरवाही सहित तीन वन मंडल के अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है. यह भर्ती प्रक्रिया 18 दिसंबर तक चलेगी.

चक्रवाती तूफान फेंगल का असर, दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार
जिस नन्हें हाथी का वन विभाग ने किया इलाज, उसी ने ली मासूम बच्ची की जान
छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में भूकंप के झटके, देखें सीसीटीवी वीडियो

कोरबा : वन विभाग में वनरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए बुधवार 4 दिसंबर को फिजिकल टेस्ट की शुरुआत हुई. पहले दिन महिला अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट हुआ. इस दौरान बड़ी तादाद में महिला अभ्यर्थी हिस्सा लेने पहुंची.

पहले दिन महिला अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट : वनरक्षक के 120 पदों पर भर्ती के लिए 29000 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. पहले दिन कोरबा के इंदिरा गांधी स्टेडियम में कोरबा, कटघोरा और मरवाही सहित तीन वन मंडलों के अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे. यह भर्ती प्रक्रिया 18 दिसंबर तक चलेगी. फिजिकल टेस्ट में क्वालीफाई करने वालों को ही लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी.

महीनों से कर रहे की तैयारी : इसी तरह महिला अभ्यर्थी लक्ष्मीन ने बताया कि वह दो महीना से भी अधिक समय से सुबह उठकर दौड़, गोला फेंक और लंबी कूद की तैयारी कर रही है. बीच में तबीयत खराब हो जाने की वजह से तैयारी में कुछ देरी भी हई. लेकिन आज पूरी तैयारी के साथ यहां पहुंची हैं. उसने टेस्ट के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही है.

वनरक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की शुरुआत (ETV Bharat)

भर्ती प्रक्रिया के लिए फिजिकल टेस्ट की तैयारी कई महीनों से कर रहे हैं. 200 मीटर 400 मीटर दौड़ के अलावा लंबी कूद की विशेष तैयारी की है. प्रदेश भर में 1400 से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. तैयारी अच्छी है, देखते हैं आगे क्या होगा : वर्षा जगत, महिला अभ्यर्थी

तकनीकी खामियों ने किया परेशान : वन विभाग ने भर्ती प्रक्रिया के तहत दौड़, गोला फेंक और लंबी कूद जैसे इवेंट्स में गड़बड़ी रोकने के लिए तकनीक का सहारा लिया है. लेकिन पहले ही दिन अभ्यर्थियों को तकनीकी खामियों से जूझना पड़ा, जिससे कई अभ्यर्थी परेशान दिखे. कोरबा से भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने पहुंची जमुना सारथी ने तकनीकी खामियों पर नाराजगी जताई.

लंबी कूद इवेंट के लिए हमारा 25 का बैच था. इवेंट पूरा होने के बाद सभी को 0-0 अंक मिले या तो 25-25 अंक मिले. हर इवेंट के अधिकतम 25 अंक दिए जा सकते हैं. 200 मीटर 400 मीटर दौड़ के अलावा गोला फेंक और लॉन्ग जंप, कुल चार इवेंट हैं. एक इवेंट में सर्वाधिक 25 अंक दिए जा सकते हैं. लॉन्ग जंप के इवेंट में पहले अटेम्प्ट में मुझे अच्छे अंक मिले थे. लेकिन तकनीकी खामी के कारण बताया गया कि दोबारा कूदना पड़ेगा : जमुना सारथी, महिला अभ्यर्थी

तकनीकी खामियों की वजह से अभ्यर्थी नाराज : महिला अभ्यर्थी जमुना सारथी ने बताया कि हमारे बैच को दोबारा कूदने को कहा गया. तकनीकी खामी के कारण मैं दौड़ने गई, तब मुझे फिर रोक दिया गया. अधिकतम तीन अटेम्प्ट ही नियमानुसार मान्य हैं, लेकिन इस गड़बड़ी के कारण मैंने 9वें अटेम्प्ट में अपना इवेंट कंप्लीट किया. मेरा स्टैमिना पूरी तरह से डाउन हो गया था. थक चुकी थी, इसलिए मेरे अंक कम हो गए. काफी समय से मैं इस भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रही थी, लेकिन गड़बड़ी के कारण मेरे प्रदर्शन पर असर पड़ा. जिससे मैं ही नहीं मेरे बैच की काफी लड़कियां नाराज हैं.

जब मैने गोला फेंका तो इसकी लंबाई मशीन से 20 अंक मिले. बाद में जब रिजल्ट मुझे दिया गया, तब पता चला कि 15 ही अंक मिले हैं. मुझे बताया गया कि तकनीकी खामी की वजह से ऐसा हो रहा है. दोबारा फेंकने को भी कहा गया. इससे प्रदर्शन पर असर पड़ा है. इस तरह की गड़बड़ियों की शिकायत भी की. तब मुझे वहां मौजूद अधिकारियों ने कहा कि जब रिजल्ट निकलेगा, तब आपत्ति लगा देना : गोमती, महिला अभ्यर्थी

29000 अभ्यर्थी देंगे फिजिकल टेस्ट : अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लेने स्टेडियम में अधिकारी भी मौजूद थे. कटघोरा वन मंडल के डीएफओ कुमार निशांत फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया को पूरी कर रहे थे. तीन वन मंडल के 120 पदों के लिए 29000 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट दे रहे हैं. चार इवेंट में अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है. प्रदर्शन के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी.

पहले दिन मशीन में कुछ तकनीकी समस्या आ गई थी. किसी का नुकसान ना हो इसलिए अभ्यर्थियों को दोबारा अटेम्प्ट करने को कहा गया. ताकि सभी को एक समान अंक मिले और किसी का नुकसान ना हो. इसमें स्टेमिना घटने वाली कोई बात नहीं है. एक वनरक्षक का स्टेमिना हमेशा बरकरार रहना चाहिए : कुमार निशांत, डीएफओ, कटघोरा वन परिक्षेत्र

इंदिरा गांधी स्टेडियम में फिजिकल टेस्ट जारी : कोरबा के टीपी नगर स्थित प्रदर्शनी इंदिरा गांधी स्टेडियम में फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया जारी है. यहां कोरबा, कटघोरा और मरवाही सहित तीन वन मंडल के अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है. यह भर्ती प्रक्रिया 18 दिसंबर तक चलेगी.

चक्रवाती तूफान फेंगल का असर, दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार
जिस नन्हें हाथी का वन विभाग ने किया इलाज, उसी ने ली मासूम बच्ची की जान
छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में भूकंप के झटके, देखें सीसीटीवी वीडियो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.