राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

4 साल की मासूम से दरिदंगी का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल - Bundi Police Action - BUNDI POLICE ACTION

हिंडोली थाना पुलिस ने 4 साल की अबोध बालिका के साथ दरिंदगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसको पुलिस ने न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.

HINDOLI POLICE ARRESTED RAPIST
HINDOLI POLICE ARRESTED RAPIST

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 6, 2024, 6:57 AM IST

बूंदी. जिले की हिंडोली थाना पुलिस ने 4 साल की मासूम से दरिंदगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.

हिंडोली थानाधिकारी पवन मीणा ने बताया कि 1 अप्रैल को थाना क्षेत्र में एक अबोध बालिका के साथ दरिंदगी की घटना हुई थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. इस पर कार्रवाई करते हुए हिंडोली पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.

इसे भी पढ़ें :चार साल से दुष्कर्म के मामले में टॉप पर राजस्थान, 2023 में महिलाओं से दरिंदगी की इन घटनाओं ने झकझोरा

थानाधिकारी मीणा ने बताया कि एक अप्रैल को अबोध बालिका की मां ने थाने में प्रार्थना पत्र पेश किया था. प्रार्थना पत्र में उसने बताया था कि आरोपी दुर्गाशंकर पुत्र बंशीधर निवासी बड़ा नयागांव ने अबोध बालिका के साथ दरिदंगी की है, जिस पर पॉक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया. उन्होंने बताया कि महिला अत्याचार एवं पॉक्सो एक्ट के प्रकरणों का त्वरित अनुसंधान करने के आदेशों और पुलिस मुख्यालय राजस्थान की ओर से जारी SOP की पालना में कार्रवाई की गई. इसके तहत उपनिरीक्षक रमेशचन्द मेरोठा के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपी दुर्गाशंकर को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details