बाड़मेर. पुलिस ने गत दिनों शहर में हुई दो व्यापारियों के साथ 32 लाख रुपए लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया.
बीते दिनों शहर के बीचों बीच माणक हॉस्पिटल के पास कार में सवार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने रात के समय मंडी से लौट रहे दो व्यापारी भाईयो की आंखों में मिर्ची डालकर उनके साथ मारपीट कर 32 लख रुपए लूटने की बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. घटना के करीब 9 दिन बाद पुलिस को इस मामले में सफलता हाथ लगी है. बाड़मेर पुलिस ने 5 आरोपी बापर्दा गिरफ्तार करते हुए वारदात मे प्रयुक्त कार को जब्त किया है.
पढ़ें: बाड़मेर में व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 25 लाख रुपए की लूट - LOOT IN BARMER
इस तरह दिया था वारदात को अंजाम : एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि 20 दिसम्बर की रात 9:30 बजे के आसपास व्यापारी संजय कुमार जैन व अशोक कुमार जैन जो महावीर चौक से माणक अस्पताल की तरफ अपने घर जा रहे थे. पीछे से आई एक सफेद रंग की कार में सवार 4-5 अज्ञात नकाबपोश द्वारा दोनों पर जानलेवा हमला कर तथा आंखों मे मिर्ची पाउडर डालकर इनके पास 32 लाख रूपयो से भरे बैग को लूट कर भाग गए थे. वहीं पीड़ित संजय कुमार की रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था.
आरोपियों ने रेकी कर दिया लूट को अंजाम : व्यापारी संजय कुमार जैन अपने भाई अशोक के साथ अपनी मोटरसाइकिल पर 32 लाख रूपयों से भरा बैग लेकर रेलवे स्टेशन से महावीर चौक होते हुऐ अपने घर जा रहे थे. आरोपियों ने रेकी करते षडयंत्र बनाकर एक सफेद रंग की कार में सवार होकर पिछाकर महावीर चौक पर व्यापरी भाइयो को रोककर आंखों में मिर्ची डालकर लाठी व लोहे की स्टीक से मारपीट कर रूपयों से भरा थैला लेकर भाग गए. इसके बाद आरोपियों ने आगे जाकर पैसो का आपस में बांट कर अलग जगह पर फरार हो गए.
बदमाशों की तलाश : एसपी ने बताया कि इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए तुरंत टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बाड़मेर शहर, इन्द्रानगर, इन्द्राकॉलोनी, रोहिड़ा पाड़ा बाड़मेर, भादरेश, झणकली, बालोतरा, कल्याणपुर, लूणी जोधपुर एवं अन्य सम्भावित स्थानों पर करीब 1000 किलोमीटर तक अज्ञात बदमाशों की तलाश की गई.
500 सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर मिला सुराग : उन्होंने बताया कि कारीबन 500 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज के आधार पर आसूचना व तकनिकी सहायता से संदिग्धों से पूछताछ की कर वारदात की खुलासा करने के लिये भरसक प्रयास किये गये. इस दौरान पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज व अनुसंधान से घटना में प्रयुक्त वाहन कार ओर उसके मालिक का पता लगाकर कार मालिक सहित वारदात में शामिल अन्य 4 आरोपियो को भी गिरफ्तार किया है.
5 आरोपियों की किया बापर्दा गिरफ्तार : एसपी ने बताया कि आरोपियो ने पूछताछ में वारदात को अंजाम देना स्वीकार है. उन्होंने बताया कि उक्त मामले में आरोपियों से पूछताछ कर लूट की राशी बरामदगी की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही इन आरोपियो की शिनाख्ती की कार्रवाई कर नाम उजागर किये जायेंगे.