झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खान सुरक्षा को अधिक कारगर बनाने में एआई और ड्रोन की होगी अहम भूमिकाः डीजी माइंस सेफ्टी - खान सुरक्षा

Metalliferous Mine Safety Week in Ranchi. रांची के होटल बीएनआर में हिंडाल्को की ओर से खान सुरक्षा सप्ताह के तहत वार्षिक कार्यक्रम सह अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें वक्ताओं ने सुरक्षित खनन पर जोर दिया. इस अवसर पर लघु नाटिका का भी मंचन किया गया.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-January-2024/jh-ran-02-minessafety-7210345_21012024180019_2101f_1705840219_582.jpg
Metalliferous Mine Safety Week

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 21, 2024, 9:33 PM IST

रांची में हिंडाल्को की ओर से खान सुरक्षा पर कार्यक्रम और जानकारी देते संवाददाता उपेंद्र कुमार.

रांची: 61 वें मेटलीफेरस (metalliferous) खान सुरक्षा सप्ताह 2023 का रविवार को रांची में वार्षिक कार्यक्रम और अवार्ड वितरण के साथ समापन हो गया. चाईबासा रीजन के डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ माइंस सेफ्टी (डीजीएमएस) की मौजूदगी में हिंडाल्को द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में खनन से जुड़े कर्मचारियों और उनके परिवार से जुड़े लोगों ने खान सुरक्षा से जुड़े लघु नाटिका का मंचन किया गया. नाटक के माध्यम से खान सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया.

उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को किया सम्मानितः वहीं 61 खान सुरक्षा सप्ताह के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए माइंस सेफ्टी के डीजी प्रभात कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के क्रम में कहा कि खनन सुरक्षा और उसके प्रति जागरुकता के मामले में हमने काफी प्रगति की है. उन्होंने कहा कि खान सुरक्षा को लेकर बनाए गए नियमों और मानकों का कठोरता से पालन करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि खान सुरक्षा को और अधिक कारगर बनाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि (एआई) और ड्रोन का इस्तेमाल बेहद जरूरी है.इसलिए अब इन तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि खान सुरक्षा के मानकों का सख्ती से पालन कराने का ही नतीजा है कि खनन दुर्घटनाओं में कमी आई है और हम जान-माल की रक्षा कर पाने में समर्थ हुए हैं.

रांची के होटल बीएनआर में कार्यक्रम का आयोजनःरांची के होटल बीएनआर में आयोजित खान सुरक्षा सप्ताह 2023 के वार्षिक कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि राज्य में खनन के दौरान होने वाले हादसों में कमी आई है. वक्ताओं ने कहा कि सेफ्टी वीक 2023 में बड़ी-बड़ी कंपनियों ने भाग लिया था.वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में 2017 के रेगुलेशन में चेंज कर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई गई है. वर्क एनवायरमेंट को बेहतर बनाया गया है.अच्छे यंत्रों का उपयोग और बिहेवियर बेस्ड कार्ययोजना से सेफ्टी इम्प्रूव हुआ है. मॉक रिहर्सल और इमरजेंसी प्लान को भी तैयार रखने की जरूरत पर जोर दिया है. सभी ऑर्गनाइज सेक्टर फर्स्ट एड की जानकारी अपने कर्मचारियों और उनके परिजनों को दें. वहीं ओपन कास्ट खान में हेल्थ कैंप लगाया जाना बहुत जरूरी है. वक्ताओं ने कहा कि माइनिंग के किसी भी कार्यस्थल को बेहतर तभी बनाया जा सकता है, जब वहां के ह्यूमन एम्प्लायमेंट को बेहतर बनाया जाए.

कार्यक्रम में ये थे शामिलः खान सुरक्षा सप्ताह को लेकर आज आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में डीजी माइंस सेफ्टी प्रभात कुमार के साथ साथ डीडीजी माइंस सेफ्टी एसडी चिद्दरवार, हिंडाल्को के प्रेजिडेंट माइंस बीजेश कुमार झा, प्रतीक कुमार सहित कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें-

साहिबगंज नींबू पहाड़ माइनिंग लीज मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई की कार्रवाई पर लगाई रोक, जांच के लिए नहीं ली गई सहमति

कोल लिंकेज मामले में ईडी ने इजहार अंसारी को लिया रिमांड पर, कोयले की करता था कालाबाजारी, कई अधिकारियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

ABOUT THE AUTHOR

...view details