शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 20 और 21 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम खराब बना रहेगा.खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की आशंका है. राजधानी शिमला समेत प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में रविवार को सुबह से ही बादल छाए रहे.
आज भी बारिश-बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसका असर आज से देखने को मिलेगा. आगामी तीन दिन तक प्रदेश में कई हिस्सों में भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है. सोमवार को कई हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की आशंका है. ऐसे में लोगों सर्तकता बरतें.