हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जानिए कैसा रहेगा कल हिमाचल का मौसम, कहां-कहां हो सकती है बारिश बर्फबारी - HIMACHAL WEATHER

हिमाचल में लगभग दो महीनों से सूखे का दौर चल रहा है. बारिश न होने से मौसम शुष्क बना हुआ है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 5:50 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में करीब डेढ़ माह से बादल नहीं बरसे हैं. इससे मौसम शुष्क बना हुआ है और सूखी ठंड बढ़ गई है. सुबह-शाम के समय तापमान जमाव बिंदु से नीचे चल रहा है. कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान माइनस में होने के चलते नदी-नालों और झरनों का पानी जम चुका है. वहीं, बारिश न होने से किसान बागवान भी परेशान हैं. सुबह शाम नजर आ रहे कोहरे ने लोगों की मुश्किल और बढ़ा दी है.

मौसम विभाग शिमला के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान हिमाचल के अधिकतर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहा. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आया. बीते 24 घंटों में राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहा. वहीं, कुछ स्थानों पर यह सामान्य से लगभग 1 से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान सामान्य बना रहा. कुछ स्थानों पर यह सामान्य से लगभग 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. प्रदेश में आज न्यूनतम तापमान ताबो में - 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान ऊना में 27.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. लाहौल-स्पीति जिला के कुकुमसेरी में तापमान -4.1 डिग्री, केलांग -2 डिग्री सेल्सियस और समदो में -1.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. शिमला 8.2, सुंदरनगर 5.5, भुंतर 3.5, कल्पा का तापमान 0.2, धर्मशाला में 9.0, ऊना में 5.3, नाहन का तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

कल कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी की संभावना

शुक्रवार को मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पुर्वानुमान के मुताबिक 23 नवंबर को राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा और कांगड़ा में कहीं कहीं हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना है, लेकिन अन्य स्थानों पर मौसम एकदम साफ बना रहेगा. प्रदेश के अन्य हिस्सों में 28 नवंबर तक मौसम साफ बना रहेगा. वहीं, मौसम विभाग ने 23 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक बिलासपुर, मंडी के बल्ह क्षेत्र में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. कोहरे के कारण इन इलाकों में सूर्य देव के दर्शन देरी से हो रहे हैं. वहीं, विजिबिलिटी भी कम रहेगी. इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

कई दिनों से नहीं हुई बारिश

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में ड्राई स्पेल लंबा खिंच चुका है. बीते 53 दिनों से लगातार शुष्क मौसम की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश से मॉनसून की अधिकारिक तौर पर वापसी दो अक्टूबर को हुई थी. हिमाचल मानसून के लौटने के बाद से बहुत कम बारिश हुई है. अक्तूबर माह में सामान्य से 98 फीसदी कम बादल बरसे हैं. नवंबर माह में अभी तक कोई बारिश देखने को नहीं मिली है और सूखे जैसे हालात बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें:"मेरे कार्यकाल में निजी हाथों को नहीं दिया गया कोई होटल, जांच करवाए कांग्रेस सरकार, मैं पूरी तरह से तैयार"

ABOUT THE AUTHOR

...view details