शिमला: हिमाचल प्रदेश में करीब डेढ़ माह से बादल नहीं बरसे हैं. इससे मौसम शुष्क बना हुआ है और सूखी ठंड बढ़ गई है. सुबह-शाम के समय तापमान जमाव बिंदु से नीचे चल रहा है. कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान माइनस में होने के चलते नदी-नालों और झरनों का पानी जम चुका है. वहीं, बारिश न होने से किसान बागवान भी परेशान हैं. सुबह शाम नजर आ रहे कोहरे ने लोगों की मुश्किल और बढ़ा दी है.
मौसम विभाग शिमला के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान हिमाचल के अधिकतर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहा. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आया. बीते 24 घंटों में राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहा. वहीं, कुछ स्थानों पर यह सामान्य से लगभग 1 से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान सामान्य बना रहा. कुछ स्थानों पर यह सामान्य से लगभग 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. प्रदेश में आज न्यूनतम तापमान ताबो में - 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान ऊना में 27.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. लाहौल-स्पीति जिला के कुकुमसेरी में तापमान -4.1 डिग्री, केलांग -2 डिग्री सेल्सियस और समदो में -1.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. शिमला 8.2, सुंदरनगर 5.5, भुंतर 3.5, कल्पा का तापमान 0.2, धर्मशाला में 9.0, ऊना में 5.3, नाहन का तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
कल कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी की संभावना