शिमला: बीते करीब 5 दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेशभर में सर्दी कहर ढा रही है. साथ ही बर्फ की मोटी चादर कई और परेशानियां लेकर भी आई है. प्रदेशभर में कई सड़कें बंद हैं तो कई जगह बिजली पानी की समस्या भी हो गई है.
645 सड़कें बंद: बर्फबारी के कारण प्रदेश के 8 जिलों में 645 सड़कें बंद हैं. इनमें 4 नेशनल हाइवे भी शामिल हैं. सबसे ज्यादा 242 सड़कें शिमला जिले में बाधित हुई हैं. इसके अलावा कुल्लू में 93, चंबा में 61 और मंडी में 51 सड़कें बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हैं. गौरतलब है कि विभाग की ओर से सड़कों से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है लेकिन लगातार बर्फबारी की वजह से अब भी कई सड़कें बंद हैं.
1416 ट्रांसफार्मर ठप:बर्फबारी के कारण कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है. प्रदेशभर में अभी भी 1416 ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं. सबसे ज्यादा कुल्लू जिले में 485 ट्रांसफार्मर बिगड़े मौसम की चपेट में आए हैं. इसके अलावा चंबा में 319, सिरमौर में 245, मंडी में 221 और शिमला में 113 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं. बर्फबारी के कारण ये इलाके सर्दी के साथ-साथ बिजली गुल होने से दोगुनी परेशानी झेल रहे हैं.