हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather: हिमाचल में एक बार फिर होगी बारिश और बर्फबारी, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम - हिमाचल में बारिश

Himachal Pradesh News, Shimla Weather, himachal rain: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर 3 फरवरी की रात से मौसम करवट बदलेगा. वहीं, बारिश और बर्फबारी का यह दौर 7 फरवरी तक चलेगा. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Pradesh News
Himachal Pradesh News

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 3:10 PM IST

मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार जानकारी देते हुए।

शिमला:हिमाचल प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. प्रदेश के कई ऊंचाई वाले इलाकों में 14 सेंटीमीटर से 42 सेंटीमीटर तक बर्फबारी दर्ज की गई ही गई है. हालांकि शुक्रवार को राजधानी शिमला समेत अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ बना हुआ है और धूप खिली है, लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आगामी 3 फरवरी की देर रात से प्रदेश में पर फिर मौसम करवट लेगा. जिसका असर 4 फरवरी से एक बार फिर से बारिश बर्फबारी देखने के लिए मिल सकती है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों में बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि जिला चंबा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और शिमला में बर्फबारी दर्ज की गई.

कहां हुई कितनी बर्फबारी: जिला चंबा के भरमौर में 25 सेंटीमीटर, सलूणी में 21 सेंटीमीटर और छतरी में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई. वहीं, जिला किन्नौर के कल्पा में 8 सेमी., पूह में 2 सेमी. और रिकांगपिओ में 8 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है. इसके अलावा जिला कल्लू के मनाली में 30 सेंटीमीटर, और कोठी में 35 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है. जिला लाहौल स्पीति में केलांग में 15.5 सेंटीमीटर गोंडला में 17.5 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई. वहीं, बात जिला शिमला की करें तो यहां पर सराहन में 10.2 सेंटीमीटर, खदराला में 35 सेंटीमीटर, शिमला में 5 सेंटीमीटर में शिमला के शिलारु में सर्वाधिक 42 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई. वहीं, चौपाल में भी 20 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है.

7 फरवरी तक चलेगा बारिश और बर्फबारी का दौर: मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश में आने वाले दिनों की बात करें तो 3 फरवरी देर रात से प्रदेश में फिर एक बार पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा. जिसके चलते तीन और चार फरवरी को प्रदेश के कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी वहीं, निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि बारिश और बर्फबारी का यह दौर 7 फरवरी तक चलेगा. इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर मौसम के साफ होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-Video: बर्फबारी के बीच रॉन्ग साइड से निकली CPS संजय अवस्थी की कार, लोगों ने ले ली क्लास

ABOUT THE AUTHOR

...view details