हमीरपुर: लंबे समय से हमीरपुर जिला में नवंबर महीने तक के 15 करोड़ रुपये के बिजली बिल की अदायगी न होने से विभाग की समस्याएं बढ़ गई हैं. हमीरपुर जिला में कई सरकारी विभागों ने लंबे समय से बिजली विभाग को इलेक्ट्रिसिटी बिल की पेंमेंट नहीं की है और अब ये पमेट करोड़ों में पहुंच गई है. जल शक्ति विभाग ने नौ करोड़ रूपये का बिजली बिल अब तक नहीं भरा है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को भी दो करोड़ दस लाख का बिजली बिल भरना है.
इसके अलावा घेरलू बिजली उपभोक्ताओं को भी एक करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल भरना है. बिजली विभाग हमीरपुर के चीफ चीफ इंजिनियर आशीष कपूर के अनुसार, 'बिजली विभाग हमीरपुर के तहत करोड़ों रूपये के बिजली बिलों की अदायगी विभिन्न विभागों ने नहीं की है, अगर जल्द इन विभागों ने बिजली के बिल की अदायगी नहीं की तो इन विभागों के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे. हालांकि इन विभागों को कई बार नोटिस देकर बिल जमा करवाने के लिए कहा गया है, लेकिन फिर भी इन विभागों ने बिल जमा नहीं करवाए हैं.'
आपको बता दें कि जिला हमीरपुर में सरकारी विभागों के साथ-साथ अन्य उपभोक्ताओं पर बिजली बिल जमा न करने से विभाग की देनदारी बढ़ती जा रही है. इससे बिजली बोर्ड पर वित्तीय दबाव भी बढ़ रहा है. आमतौर पर बिजली बिल बकाए के मामले में बोर्ड आम उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाता है.बकाया बिल केभुगतान के लिए विभाग नोटिस से लेकर कई तरह के कठोर कदम भी उठाता है, लेकिन कई सरकारी विभागों पर ये सख्ती नहीं की जाती है.
पहले से ही घाटे में चल रहा बिजली बोर्ड बिलों की अदायगी न होने से परेशान है. वहीं, विभाग ने अधिक देनदारी के चलते अपने फील्ड स्तर के अधिकारियों को निर्देश भी दिए है कि सभी उपभोक्ताओं से बिलों का भुगतान करवाया जाए.