शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में टनलगिरनेसे अफरा-तफरी मच गई.आज (मंगलवार) सुबह शिमला में निर्माणाधीन टिटरी टनल भरभराकर गिर गई. परवाणू-शिमला निर्माणाधीन फोरलेन पर संजौली के चलौंठी में टिटरी टनल का काम चल रहा था. सोमवार शाम को यहां कुछ पत्थर और मिट्टी गिरनी शुरू हुई थी, इसके बाद टनल में काम में लगे कर्मचारी और मशीनरी पहले ही बाहर निकाल लिया गया था. वहीं, आज पहाड़ी दरकने से टनल का पोर्टल भरभराकर गिर गया.
शिमला में आज सुबह निर्माणाधीन सुरंग ढही परवाणू से शिमला तक निर्माणाधीन फोरलेन पर संजौली के चलौंठी में टिटेरी टनल का गिर गई. यह टनल संजौली बायपास से ढली को जानी थी. बीते दो महीने पहले इस टनल का काम शुरू हुआ था. लेकिन शिमला में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे थे. बीते दिन हुई भारी बारिश के बाद टनल से पत्थर गिरने शुरू हो गए थे.
वहीं, आज सुबह इस टनल का पोर्टल भरभराकर गिर गया. ऐसे में वहां खड़े मजदूरों और कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि टनल में काम कर रहे मजदूरों ने बीते दिन देखा कि सुरंग में काम करना अब सुरक्षित नहीं है. उसके बाद मजदूरों ने ठेकदार को इसकी सूचना दी और टनल के अंदर काम में लगी मशीनरी को बाहर निकाल लिया. जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. जिसकी वजह से टनल गिरने से कोई को कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, टनल के छोर पर आए मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.