हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर से शिक्षक की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर - Sirmaur Road Accident - SIRMAUR ROAD ACCIDENT

Sirmaur Road Accident: सिरमौर के शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई है. शिक्षक खजान सिंह की बाइक सामने से आ रही स्कॉर्पियो से जा टकराई. जिसमें खजान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

SIRMAUR ROAD ACCIDENT
सिरमौर में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में टीचर की मौत (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 12:43 PM IST

Updated : May 6, 2024, 1:01 PM IST

सिरमौर:पांवटा साहिब के किशनकोट के समीप स्कॉर्पियो और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें आंज भोज स्थित शिवा गांव के अध्यापक की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. जानकारी के अनुसार शिक्षक खजान सिंह (55 वर्ष) सोमवार सुबह करीब 7:45 बजे घर से ड्यूटी के लिए स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक सामने से आ रही स्कॉरपियो एचपी17डी9000 से टकरा गई. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और शिक्षक जगत को भी उनकी मौत से गहरा झटका लगा है. गौरतलब है कि खजान सिंह सखौली स्कूल में हिंदी के शिक्षक थे. शनिवार को स्कूल से छुट्टी के बाद वो घर आ गए थे. सोमवार को फिर से छुट्टी के बाद बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे. मगर वे हादसे के शिकार हो गए. इस बारे में जब पुलिस अधीक्षक रमन मीना से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मौके पर पुलिस भेज दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

खजान सिंह की पत्नी और दो बेटों और एक बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरा परिवार सदमे में डूब गया है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि अचानक ये क्या हो गया उनके जीवन में. दुर्घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाने का भी प्रयास किया गया था. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस अपने अनुसार से मामले की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि हिमाचल में सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन सड़क हादसे में लोगों की मौत की खबरे सुनने को मिलने लगी है. ऐसे में पुलिस प्रशासन को चाहिए वाहन चलाते समय लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आए. जान जोखिम में डालकर गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें. जिससे कि आने वाले भविष्य में सड़क हादसों पर लगाम लग सके.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में टैक्सी-स्कूटी की जोरदार टक्कर, क्रिकेटर सुरेश रैना के ममेरे भाई समेत 2 की मौत, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

Last Updated : May 6, 2024, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details